हार्डवेयर की दुकान से शटर तोड़ कर की चोरी

हार्डवेयर की दुकान से शटर तोड़ कर की चोरी

उपमण्डल सरकाघाट की भांबला पंचायत मुख्यालय के निवासी विनय कुमार पुत्र तुलसीराम ने पुलिस में उसकी हार्डवेयर की दुकान का शटर तोड़ कर करीब दो लाख रुपए की चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में विनय कुमार ने बताया है कि वह गत 6 साल से हार्डवेयर की दुकान भांबला में करता है तथा गत शाम को उसने अपनी दुकान बंद की और घर चला गया।

आज प्रातः जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए आया तो उसकी दुकान का शटर ऊपर की ओर उठा हुआ था और ताला टूटा हुआ था।शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दुकान के अंदर के कमरे का शटर भी उठा हुआ था।यह देखकर उसने पंचायत प्रधान को फोन किया तथा प्रधान रविराणा ने पुलिस को घटना बारे सूचित किया।जब पुलिस और प्रधान के सामने दुकान के सामान को चैक किया।

जब उसने सामान को चेक किया तो बाल मिक्सचर 12,सिंगल वेस मिक्सर 5,मिक्सर बाथ सेंसर एक,एंगल काक 10 डिब्बे,गेट वाल 10 डिब्बे,टैक निप्पल एक डिब्बा, लोंग नोज 10 डिब्बे,ब्रास हैंडल 4 डिब्बे, फ्लोट बाल 26 डिब्बे सेंट्रल हाल मिक्सर 6,विव काक 15 डिब्बे, सिंक मिक्सर 5, गेट वाल 2 डिब्बे,15 एमएम,ऐंगल काकजल कम्पनी 17 डिब्बे 34 पी, स्वैन नैक नल 6 मार्का ईएसआई गायब पाई गई।

विनय कुमार ने बताया कि उसकी दुकान से करीब 3 लाख रुपए की चोरी हुई है। विनय कुमार ने पुलिस से गुम हुए सामान को बरामद करने और आरोपित को क़ानूनसार दंडित करने का अनुरोध किया है।डी एस पी लोकेंद्र नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।