शिमला MC दफ्तर में चोरी, शातिर ने पर्स से उड़ाए 12 हजार रुपये, घटना CCTV में कैद

शिमला. हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में चोर लुटेरे बेखौफ हैं. शिमला में नगर निगम के सेहब सोसायटी कार्यालय में महिला के पर्स से  12000 रुपये चोरी करता शातिर युवक सीसीटीवी कैमरा  में कैद हो गया है।. दिन के समय जब ऑफिस में कोई भी नहीं था तो यह युवक बाहर से आता है और सीधे ही केबिन में जाकर पर्स से  पैसे निकाल कर वहां से बाहर निकल जाता है, लेकिन युवक को इस बात का जरा भी अहसास नहीं था कि तीसरी आंख उस पर नजर रख रही है.\

शिमला में नगर निगम के सेहब सोसायटी कार्यालय में महिला के पर्स से  12000 रुपये चोरी करता शातिर युवक सीसीटीवी कैमरा  में कैद हो गया है

कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा में युवक की चोरी का पूरा वीडियो कैद हो गया. युवक कार्यालय में प्रवेश करता है और फिर चारों तरफ देखते और कैबिन की तरफ जाता है जहां पर महिला का पर्स रखा हुआ था और पर्स से पैसे निकाल कर जेब में डाल कर बाहर निकल जाता है. जैसे ही महिला वापस आती है तो वह पर्स में पैसे ना होने से अन्य कर्मियों को यह बात बताती है, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा खंगाला जाता है और उसमें यह युवक पैसे निकालता हुआ नजर आता है इसको लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है और पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल, युवक  का पता नहीं चला है.

शिमला में सर्दियों के मौसम में अक्सर ज्यादा चोरियां होती हैं. क्योंकि सर्दी में शिमला के स्कूलों में छुट्टियां रहती हैं और लोग अपने घरों को चले जाते हैं. इसी का फायदा उठाकर चोर सेंधमारी करते हैं. हर साल सर्दियों में शिमला में चोरी के मामले बढ़ जाते हैं.