मम्मी-पापा को घुमाने के लिए भारत में हैं कई प्यारी जगहें, देखते ही उनको भी चढ़ जाएगा सैर करने का चस्का

मम्मी पापा के साथ अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार भारत की इन जगहों पर सैर कराने के लिए जाएं। ये जगह आपको यकीनन बेहद पसंद आएंगी, साथ ही आपके माता-पिता भी इन जगहों पर बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे। ऐसी जगहें मम्मी-पापा के साथ घूमने में बड़ी मजेदार होती हैं।

places in india where you can travel with your family
मम्मी-पापा को घुमाने के लिए भारत में हैं कई प्यारी जगहें, देखते ही उनको भी चढ़ जाएगा सैर करने का चस्का

जब भी परिवार के साथ घूमने की बात आती है, तो सबसे मुश्किल भरा काम हम लोगों को क्या लगता है, यही कि आखिर मम्मी-पापा को लेकर जाएं तो जाएं कहां, क्योंकि हर जगह हम सभी केवल दोस्तों के साथ घूमने लायक लगती हैं। उनको घुमाने से पहले हम यही सोचते हैं कि कहीं वो बोर तो नहीं हो जाएंगे। अब अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, लेकिन उनके हिसाब की जगह आपको भी समझ नहीं आ रही है, तो कोई बात नहीं, आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपने माता-पिता को ले जा सकते हैं। इन जगहों पर वो बोर भी नहीं होंगे और हर एक चीज उन्हीं की ही देखने लायक होंगी।

मैक्लॉडगंगज – McLeodganj

-mcleodganj

अपने मठों, संग्रहालयों, मंदिरों, झरनों, झीलों और तिब्बती बस्तियों के लिए जाना जाने वाला, मैक्लोडगंज में देखने के लिए काफी कुछ मौजूद हैं। यहां आपके माता-पिता नामग्याल मठ की यात्रा कर सकते हैं, जो सबसे बड़े तिब्बती मंदिरों में से एक है और इसे दलाई लामा का निजी पूजा स्थल भी कहा जाता है। अगर आप रोमांच वाले ट्रिप पर हैं, तो इंद्रू नाग (मुख्य बाजार से 4 किमी) पर पैराग्लाइडिंग के लिए जा सकते हैं। ये एक्टिविटी करने का शुल्क 1500 रुपए प्रति व्यक्ति है। इसके अलावा, अगर आप और आपका परिवार क्रिकेट से प्यार करते हैं, तो आप खूबसूरत धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम जा सकते हैं।

घूमने का सबसे अच्छा समय: मैक्लोडगंज घूमने के लिए दिसंबर सबसे अच्छा समय है क्योंकि उस समय बारिश कम होती है।

जरूर जाएं : धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉन्स चर्च, तिब्बती संग्रहालय घूमने के लिहाज से भारत के ये 5 स्थान हैं सबसे महंगे, बजट इतना कि विदेशी जगहों को भी दे दें टक्कर

ऋषिकेश – Rishikesh

-rishikesh

अगर आप अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती और धार्मिक यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ऋषिकेश की आध्यात्मिक चीजों को देखने का मौका बिल्कुल भी न छोड़ें। ऐसी खूबसूरत जगह आपके मम्मी-पापा को भी बेहद पसंद आएगी। आप चाहे रोमांच के लिए जा रहे हो या घूमने के शौकीन हो, ऋषिकेश आपके लिए परफेक्ट जगह है। एशिया के कुछ ऐसे हिल स्टेशन जहां घूमने के लिए मरते हैं लोग, भारत की इस पहाड़ी जगह पर तो रहती है 12 महीने भीड़

घूमने का अच्छा समय : अक्टूबर से अप्रैल

कहां जाएं : लक्ष्मण झूला, कौड़ियाल

जयपुर – Jaipur

-jaipur

जयपुर जैसी शाही जगह आखिर कौन नहीं घूमना चाहेगा। ऐसी जगह तो बड़े बुजुर्गों को भी बेहद पसंद आती हैं। आमेर किले के पास अपने दादा-दादी को लोक संगीत का अनुभव करा सकते हैं। हवा महल से सटे स्थानीय बाजार में खरीदारी कर सकते हैं। दूसरी ओर, बच्चे हाथी सफारी का आनंद ले सकते हैं। महाराष्ट्र की इस पहाड़ी पर है एक ऐसी गुफा, जहां सीता ने किया था लव और कुश का पालन-पोषण

घूमने का सबसे अच्छा समय: नवंबर-फरवरी

कैसे पहुंचा जाए : सांगानेर हवाई अड्डा मुख्य शहर से 10 किमी दूर है। यह NH 8, NH 11 और NH 12 के माध्यम से अन्य शहरों से भी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

कहां जाएं : हवा महल, आमेर किला, नाहरगढ़ किला

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क – Jim Corbett National Park

-jim-corbett-national-park

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित जिम कॉर्बेट भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। इस जगह का मजा लेने के लिए आप और आपका पूरा परिवार एक एडवेंचर जंगल सफारी में शामिल हो सकते हैं। परिवार के छोटे बच्चे भी जीप में अपनी पहली यात्रा का मजा ले सकते हैं। आने वाली तीन छुट्टियों में ऋषिकेश के इस रास्ते रह सकता है जाम, इस रूट का भी चुन सकते हैं विकल्प

घूमने का सबसे अच्छा समय: नवंबर से फरवरी

कैसे पहुंचा जाए : रामनगर के लिए ट्रेन लें जो जिम कॉर्बेट से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है।

मसूरी – Mussoorie

-mussoorie

ऊंचे देवदार के पेड़ और बर्फ से ढके पहाड़ कई खूबसूरत नजारे पेश करते हैं, यहां लोग सड़कों पर घूमते हुए पहाड़ी नजारों का मजा लेते हुए दिख जाएंगे। झूलाघाट से गन हिल के लिए केबल कार ले सकते हैं या अपने परिवार के साथ लंबी सैर के लिए निकल सकते हैं। इस शहर की सैर अच्छे से करें। यहां आप एक से एक मजेदार एडवेंचर भी कर सकते हैं।

घूमने का सबसे अच्छा समय: नवंबर से फरवरी के बीच

कहां जाएं : चार दुकान, कलसांग, कैमल्स बैक रोड, लंढौर, कुफरी, केम्प्टी फॉल्स