डायरिया के नहीं है सोलन में मामले, लेकिन फिर भी रहे चौकन्ने : अमित रंजन 

प्रदेश के कई  कुछ जिलों में डायरियां के मामले बढ़े है लेकिन सोलन जिला अभी तक डायरियां से सुरक्षित है।  अभी कोई  भी  क्षेत्र ऐसा नहीं है जहाँ से डायरियां के अधिक मामले आ रहे हों। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमित रंजन ने मीडिया को दी।  उन्होंने बताया कि डायरिया  से  केवल सावधानी से बचा जा सकता है।  अगर हम स्वच्छ खानपान रखते है तो डायरिया  की बीमारी से दूर रहा जा सकता है। लेकिन अगर हम ऐसी जगह खाना खा रहे है जहां सफाई नहीं है।  पानी अस्वच्छ है तो यह बीमारी हमें चपेट में ले सकती है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमित रंजन ने बताया कि डायरियां जल जनित रोग है। इसलिए हमें हमेशा उबला हुआ पानी पीना चाहिए।  घर हो या बाहर जहाँ भी हम खाना खा रहे है वहां स्वच्छता होनी चाहिए।  अगर हम इन बातों का ख्याल रखेंगे तो डायरियां बिमारी से दूर रहा जा सकता है।  अगर हम थोड़ी से भी असावधानी रखते है तो डायरियां हमें अपनी चपेट में ले लेता है।  उन्होंने कहा कि शहर वासियों को चाहिए कि वह अपने आप तो जागरूक रहें साथ में बच्चों को भी स्वच्छता के नियम से ज़रूर अवगत करवाएं।