हिमाचल प्रदेश में हिंदुत्व पर नही हो सकती है राजनीति

हिमाचल प्रदेश में हिंदुत्व पर नही हो सकती है राजनीतिहिमाचल प्रदेश में हिंदुत्व पर राजनीति नहीं हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में 97% हिंदू है जिन्होंने खुद ही कांग्रेस की सरकार को चुना है।राष्ट्र स्तर पर और ना ही प्रदेश स्तर पर हिंदुत्व कोई मुद्दा नहीं है ।राष्ट्र और प्रदेश पर आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है डोमेस्टिक सिलेंडर की कीमतों में 50ओर कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 350की बड़ोत्रो हो गयी है।

विजय पाल सिंह हिमाचल प्रदेश कमेटी विचार विभाग चेयरमेन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की बोरोजगारी ओर महंगाई प्रदेशोर राष्ट्र स्तर  के सबसे बड़े मुद्दे है। 
साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की बीजेपी सीमेंट विवाद को सुलझाना नही चाहती थी । प्रदेश सरकार ने ही पहल करके सीमेंट विवाद को खत्म किया है । साथ ही कहा की बीजेपी सरकार का क्रियाकलाप ही भड़काना गुमराह करना और अस्थिरत्ता फैलाना है।