हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर जून माह में घोषित की गई दसवीं कक्षा के टॉपरों की सूची में पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के बाद बड़ा संशोधन हुआ है।
सितंबर में बोर्ड की ओर से जारी की गई सूची में टापरों की संख्या अब 103 पहुंच गई है। इसमें 86 छात्राएं, जबकि 17 छात्र शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर जून माह में घोषित की गई दसवीं कक्षा के टॉपरों की सूची में पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के बाद बड़ा संशोधन हुआ है। जून-जुलाई में बोर्ड की ओर से घोषित की गई टॉप-10 सूची में 77 छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया था। सितंबर में बोर्ड की ओर से जारी की गई सूची में टापरों की संख्या अब 103 पहुंच गई है। इसमें 86 छात्राएं, जबकि 17 छात्र शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर माह में पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के बाद 10वीं कक्षा की नई मेरिट लिस्ट जारी की है।
बोर्ड की ओर से जारी की गई संशोधित मेरिट लिस्ट में अब 19 और छात्राओं ने अपना स्थान टॉप-10 मेरिट लिस्ट में बनाया है, छात्राओं की संख्या अब 86 हो गई है। वहीं दूसरी ओर संशोधित मेरिट लिस्ट में शामिल हुए नए 26 छात्र-छात्राओं में से मात्र सात छात्र ही इस लिस्ट में जगह बना पाए हैं। नई मेरिट लिस्ट में मंडी जिले से सबसे अधिक नौ छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 सूची में जगह बनाई है। पहले से ही टॉप पर रहे हमीरपुर जिले में पांच और छात्र-छात्राएं नई मेरिट लिस्ट जुड़े हैं। बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी का कहना है कि पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के बाद दसवीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में बदलाव हुआ है। कई नए छात्र इस सूची में शामिल हुए हैं।
किस जिले से कितने टॉपर जिला अब पहले
बिलासपुर 14 12
चंबा 02 01
हमीरपुर 28 23
कांगड़ा 12 08
कुल्लू 05 04
मंडी 22 13
शिमला 02 02
सिरमौर 03 03
सोलन 04 03
ऊना 11 08