सजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करोट के वार्ड नंबर 4 में वार्ड सदस्यों के द्वारा कार्यों में लाखों रूपये की धांधलियां किए जाने पर जांच की मांग गई है. वार्ड नंबर चार के निवासी पूर्व प्रधान पीसी आजाद ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आरटीआई के माध्यम से 12 कामों का बयौरा लिया है और धांधली होने के बावजूद भी विभाग कार्रवाई करने से गुरेज कर रहा है. पीसी आजाद ने कहा कि अब केवल मात्र न्यायायल का रास्ता अपनाकर ही धांधली के मामले को उजागर किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि दस लाख रूपये के कामों को लेकर धांधली की गई है. वार्ड नं चार के कामों के बारे में लोगों के द्वारा भी बताया गया है इसलिए एक दर्जन आरटीआई के माध्यम से पूरा रिकार्ड लिया गया है.
उन्होंने कहा कि शिमला से भी 45 दिनों के भीतर जांच पडताल का समय दिया गया था लेकिन आज 282 दिन बीत जाने पर भी जांच नहीं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर बीडीओ कार्यालय के द्वारा जांच नहीं की जाती है तो कोर्ट का दरबाजा खटखटाया जाएगा.