लंबे समय से है पीटी ऊषा पर बायोपिक बनने की चर्चा, अब तक शुरू नहीं हो सकी शूटिंग

PT Usha Birthday: लंबे समय से है पीटी ऊषा पर बायोपिक बनने की चर्चा, अब तक शुरू नहीं हो सकी शूटिंग

पीटी उषा
भारत के ट्रैक एंड फील्ड के इतिहास में महिला वर्ग में पीटी उषा का नाम बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है। उनकी तेज रफ्तार की वजह से उन्हें ‘पय्योली एक्सप्रेस’ भी कहा जाता था। 80 और 90 के दशक में अपने शानदार खेल से उन्होंने देश का नाम खूब रोशन किया। केरल के कोझिकोड स्थित पय्योली गांव में 27 जून 1964 को जन्मी पीटी उषा आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। परिवार की गरीबी की वजह से एथलीट बनने में उनके सामने अनेक कठिनाइयां आईं लेकिन इन सब मुश्किलों से पार पाते हुए वह एक महान धावक बनीं और देश का नाम रोशन किया।
पीटी उषा

लंबे समय से है बायोपिक बनने की चर्चा

बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का रिवाज बहुत पुराना है। पिछले कुछ वर्षों में कई खिलाड़ियों की बायोपिक बनाई जा चुकी है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसी कड़ी में पीटी उषा की भी बायोपिक की घोषणा की गई थी। इस महान धावक पर फिल्म बनने की चर्चा सबसे पहले साल 2017 में सुनने को मिली थी। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों में काफी खुशी थी कि भारत की इस महान धावक की कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। लेकिन किसी न किसी वजह से फिल्म की शूटिंग टलती चली गई।
पीटी उषा

साल 2020 में फिर जगी थी उम्मीद

अनाउंसमेंट के तीन साल तक इस बायोपिक को लेकर कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई। लेकिन साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान जब खुद पीटी उषा ने इस फिल्म के बारे में जानकारी दी तो लोगों में दोबारा उम्मीद जग गई। जून महीने में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर प्रतियोगिताएं शुरू हो जाती हैं तो उनके पास टाइम बहुत कम रहेगा लेकिन वह उस अभिनेत्री को प्रशिक्षित करने की पूरी कोशिश करेंगी जो उनका किरदार निभाएगी। हालांकि उनके इस बयान के दो साल बाद भी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी है। इस बायोपिक की शूटिंग कब से शुरू होगी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है।
पीटी उषा
इन खिलाड़ियों पर बन चुकी है फिल्म
बॉलीवुड में अब तक कई खिलाड़ियों पर बायोपिक बन चुकी है जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार भी मिला है। फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह पर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ‘भाग मिल्खा भाग’ बना चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर चुकी है। इसके अलावा पहलवान महाबीर सिंह फोगाट पर नितेश तिवारी दंगल फिल्म बना चुके हैं। इस फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 2000 करोड़ का कलेक्शन किया था।