मंत्री पद और उनकी संख्या को लेकर अभी BJP से चर्चा नहीं हुई है, यह जल्द हो जाएगाः एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर चल रहे गतिरोध ने नया मोड़ ले लिया है. इसी बीच राज्य में नई सरकार की गठन को लेकर एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कौन और कितने मंत्री पद होंगे, इसे लेकर बीजेपी से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है, यह जल्द ही हो जाएगा. तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय सूचियों और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें. बता दें कि बीते बुधवार की रात को उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि राज्यपाल ने उन्हें कहा है कि जब तक राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हो जाता है तब तक सीएम पद संभालेंगे. इस दौरान शिवसेना के कई शीर्ष नेता मौजूद थे.

बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही भाजपा खेमे में जश्न की शुरुआत हो गई है. हालांकि, भाजपा ने जानबूझकर खुद को महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने में सक्रिय रूप से शामिल होने के रूप में देखे जाने से दूर रखा है, लेकिन उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद पार्टी के अंदर जो खुशनुमा माहौल है, वह कुछ और कहानी कहता है. महा विकास अघाड़ी सरकार गिरने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे के बीच गुरुवार को बातचीत तय होने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो गई है.

महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर चल रहे गतिरोध ने नया मोड़ ले लिया है. इसी बीच राज्य में नई सरकार की गठन को लेकर एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कौन और कितने मंत्री पद होंगे, इसे लेकर बीजेपी से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है, यह जल्द ही हो जाएगा. तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय सूचियों और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें. बता दें कि बीते बुधवार की रात को उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि राज्यपाल ने उन्हें कहा है कि जब तक राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हो जाता है तब तक सीएम पद संभालेंगे. इस दौरान शिवसेना के कई शीर्ष नेता मौजूद थे.

बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही भाजपा खेमे में जश्न की शुरुआत हो गई है. हालांकि, भाजपा ने जानबूझकर खुद को महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने में सक्रिय रूप से शामिल होने के रूप में देखे जाने से दूर रखा है, लेकिन उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद पार्टी के अंदर जो खुशनुमा माहौल है, वह कुछ और कहानी कहता है. महा विकास अघाड़ी सरकार गिरने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे के बीच गुरुवार को बातचीत तय होने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो गई है.