The newly elected MLAs expressed their gratitude to the public, told these priorities,

कर्फ्यू में ढील का समय बढ़ाने की है ज़रूरत ,और बस सुविधा शुरू करने की है आवश्यकता : व्यापारी

व्यापारियों के भारी संघर्ष  के बाद सोलन में बाज़ार तो खुल गए है |  व्यापारियों को आस थी कि बाज़ार खुलने से उनका व्यवसाय पटरी पर आ जाएगा और पहले की तरह उनका व्यवसाय चल निकलेगा |  लेकिन बाज़ारों से ग्राहकों की रौनक गायब नज़र आ रही है | जिसके चलते सोलन के व्यवसायी बेहद चिंतित है | व्यवसायिओं का मानना है कि  गाँव के लोग बाज़ारों में नहीं आ पा रहे हैं | जिसकी वजह से बाज़ारों में ग्राहकों की कमी है | वहीँ ऐसा भी देखा जा रहा है कि शहर और गाँव वासी कोरोना संक्रमण से बेहद डर गए हैं | जिसकी वजह से वह घरों से नहीं निकल रहे है | ऐसे में यह डर कैसे कम होगा कब कोरोना संक्रमण खत्म होगा इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता | लेकिन अभी ऐसा प्रतीत होता है कि व्यवसाय को पटरी पर आते आते अभी काफी समय लगेगा | 

व्यापारियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि अगर वह आर्थिक व्यवस्था को ठीक करना चाहते हैं तो उन्हें ढील का समय कुछ बढ़ाना पड़ेगा ताकि गाँववासी शहर आ कर अपनी खरीददारी कर सकें | उन्होंने कहा कि  पब्लिक ट्रांसपोर्ट न होना ग्राहकों की कमी होने का दूसरा बड़ा कारण है | इस लिए जहाँ एक और ढील का समय बढ़ाने की आवश्यकता है वहीँ दूसरी और बसों को चलाने की ज़रूरत है | उन्होंने कहा कि बिना बसों के गाँव के लोग शहर में नहीं आ पा रहे है इस लिए अधिकतर बाज़ार सूने पड़े हैं |