Kandaghat Panchayat Committee member and change in counting location of Zilla Parishad

कल दूध ब्रेड और मक्खन की आपूर्ति  बाधित होने की है सम्भावना 

कल भारत वर्ष के किसानों ने भारत  बंद का एलान किया है | इस  बंद  का भाजपा शासित प्रदेशों  पर क्या असर पड़ेगा यह  देखने वाली बात होगी  लेकिन इस बंद के चलते सोलन(SOLAN) के व्यापारी बेहद चिंतित नज़र आ रहे है |  ज़्यादातर व्यापारी जो रोज़ मर्रा की वस्तुओं में व्यवसाय करते है वह असंजस में ज़्यादा दिखाई दे रहे है | उनके समक्ष दो  चिंताएं  दिख रही है पहली चिंता है   कि क्या  कल बंद के कारण डेली नीड्स की वस्तुएं जैसे दूध ब्रेड  क्या  उसकी सप्लाई रोज़ की तरह होगी  दूसरी चिंता है कि अगर सप्लाई हो गई तो क्या सोलन का बाज़ार खुला होगा या नहीं | दोनों ही सूरतों में दुकानदार को हानि उठानी पड़ सकती है |

सोलन में दूध ब्रेड और मक्खन के सप्लायर री सतीश राज ने बताया  अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि अन्य राज्यों से दूध ब्रेड और मक्खन की सप्लाई होगी या नहीं | अगर होती है तो सोलन का बाज़ार खुलता है तभी उनका कारोबार चल पाएगा अन्यथा उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है | वहीँ उन्होंने कहा कि अगर कल दूध ब्रेड और अन्य सामान की आपूर्ति नहीं होती है तो  सोलन वासियों को भी बारी असुविधा उठानी पड़ सकती है |  उन्होंने कहा कि कल दूकान खुली रहेगी या नहीं  यह तो कल के हालात पर ही निर्भर करता है |