प्रदेश सरकार ने ओमिक्रॉन के बीए-4 और बीए-6 वैरिएंट फैलने की आशंका के चलते जिला मंडी और शिमला में सैंपल एकत्र कर दिल्ली भेजने के निर्देश दिए हैं।
सर्दी खांसी से पीड़ित मरीजों के कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश
प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में आने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित मरीजों के कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अस्पतालों में भर्ती मरीजों के पास एक से ज्यादा तीमारदार न ठहराने के लिए कहा है।
बीए-4 और बीए-6 की आशंका के चलते जिला मंडी और शिमला में मरीजों के सैंपल दिल्ली प्रयोगशाला भेजने के लिए कहा है। कोरोना का यह वैरिएंट ज्यादा खतरनाक है। अन्य वैरिएंट की तुलना में यह तेजी से फैलता है।
– सुभाशीष पांडा, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य
प्रदेश में कोरोना के 96 नए मामले
हिमाचल में गुरुवार को कोरोना के 96 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 550 पहुंच गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अस्पतालों में सिर्फ पांच कोरोना मरीज ही भर्ती हैं। अन्य घरों में आइसोलेट हैं।