There is fear of delta strain in Solan city but no fear

सोलन शहर में डेल्टा स्ट्रेन का भय तो है लेकिन खौफ नहीं

हिमाचल की तरह सोलन में भी ,कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है और अब ना के बराबर ही, सोलन में कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं।  जिसके चलते, सोलन के बाजारों में भीड़ ,बढ़ती जा रही है।  जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि, लोगों   में कोरोना को लेकर डर तो है ,लेकिन अब उसका खौफ उनके , दिलों में नहीं देखा जा रहा है। सोलन शहर के ,व्यवसायियों का कहना है कि , इस तरह की लापरवाही ,आने वाले समय में घातक साबित हो सकती है।  और जिस तरह से दूसरी लहर ने  ,जान माल का नुकसान किया है। तीसरी लहर में  भी यह नुकसान, फिर से उठाना , पड़ सकता है।  
सोलन शहर वासियों ने ,कोरोना  की तीसरे लहर का, अंदेशा जताते हुए कहा कि, जैसे केंद्र सरकार लगातार चेतावनी दे रही  है, की तीसरी लहर आ सकती है , तो उस पर अमल करते हुए , हमें सावधान रहने की ,आवश्यकता है।  लेकिन  हद इस बात की है ,सोलन के बाजारों में,  सावधानी बहुत कम देखी जा रही है।  कुछ लोग तो अभी भी ,बगैर मास्क  के  चल रहे हैं।  उन्होंने कहा कि ,हिमाचल में भी डेल्टा स्ट्रेन  दस्तक दे चुका है।  ऐसे में और,  चौकन्ने  रहने की आवश्यकता है, लेकिन लोग लगातार लापरवाह, दिखाई दे रहे हैं।  छोटे बाजार होने के कारण ,सोशल डिस्टेंसिंग ठीक से , नहीं हो पाती है।  इसलिए मास्क पहनना, बेहद आवश्यक है। साथ ही  सभी प्रदेश वासियों  को अभी और सतर्क रहने की ज़रूरत  है