सोलन के अस्पताल में न सर्जन है न ओटीए कैसे होगा इलाज : मदन ठाकुर
सोलन का अस्पताल महज शो पीस बनता नज़र आ रहा है। यह अस्पताल महज रैफर अस्पताल साबित हो रहा है। पिछले काफी समय से यहाँ साधारण ऑपरेशन नहीं हो रहे है जिसके चलते यहाँ आने वाले रोगियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ज़्यादा तर रोगी निजी अस्पतालों में जा कर इलाज करवाने पर मजबूर है। आप को बता दें कि भाजपा के शासन काल में स्वास्थ्य मंत्री सोलन जिला से था लेकिन इस अस्पताल की और कोई गौर नहीं किया गया। यहाँ तक कि भाजपा नेता अस्पताल की व्यस्था पर चुप्पी साधे हुए थे लेकिन अब कांग्रेस के सत्ता में आते ही वह निंद्रा से जागे और उन्होंने अस्पताल की व्यस्था पर सवाल उठाने आरम्भ कर दिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने रोष जताते हुए कहा कि अस्पताल की व्यस्था बेहद खराब है और उन्हें उम्मीद है कि स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल अस्पताल में जल्द सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि सोलन के अस्पताल में सर्जन और ओटीए भी नहीं है। जो सोलन जिला के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अवस्य्स्था की वजह से सोलन शिमला और सिरमौर से आने वाले रोगियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सत्ता में आ चुकी है और स्वास्थ्य मंत्री सोलन से है जिनसे वह मांग करते है कि जल्द से जल्द अस्पताल की दुर्दशा को सुधारा जाए ताकि आम व्यक्ति को किसी भी तरह की असुविधा न हो। बाइट मदन ठाकुर
गौर तलब है कि सोलन अस्पताल की यह अव्यवस्था भाजपा शासन काल से चली आ रही है लेकिन शायद सत्ता का चश्मा उनकी आँखों पर पड़ा था तब उन्होंने अस्पताल की और कुछ गौर नहीं किया। या शायद वह चाह कर भी अस्पताल की दुर्दशा पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते थे। लेकिन सत्ता जाते ही उन्हें अस्पताल की दुर्दशा उन्हें साफ़ नज़र आने लग गई है और उन्होंने उम्मीद की है कि जल्द ही कांग्रेस स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल की सुध लेंगे और राहत प्रदान करेंगे।
2023-01-31