सोलन में कोरोना संक्रमण से सभी जिलावासी सुरक्षित रहें, इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत सभी जिला वासी को कोरोना वैक्सीन लगे इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमें भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। खंड स्तर पर छोटे छोटे कैम्प लगा कर जिला के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। यही वजह है कि जिला में अधिकतर नागरिकों ने वैक्सीन की पहली डोज़ लगा ली है। लेकिन अभी भी कुछ नागरिकों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। जिन्हें वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। यह जानकारी सोलन की उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने मीडिया को दी।
अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने बताया कि 15 अगस्त से पहले जिला के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगे यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब किसी भी तरह की स्लॉट बुकिंग करने की आवश्यकता नहीं है | कोई भी व्यक्ति बिना किसी रजिस्ट्रेशन के कहीं भी जा कर वैक्सीन की डोज़ लगवा सकता है। उन्होंने कहा कि ,यह सुविधा इस लिए दी गई है ताकि ,किसी भी नागरिक का समय बर्बाद न हो ,और वह कभी भी वैक्सीन सेंटर में जा कर आसानी से वैक्सीन लगवा सके । उन्होंने कहा कि अगर सभी नागरिक इसको समय रहते वैक्सीन लगवा लेंगे तो हिमाचल पहला ऐसा राज्य होगा जिसमे सभी नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवा चुके होंगे।