इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं! मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे का दिल हिंदू शख्स को डोनेट किया

Indiatimes

एक तरफ जब देश में धार्मिक मुद्दों को लेकर लगातार विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं, उसी समय आपसी सौहार्द और इंसानियत की मिसाल बनी कुछ ऐसी ख़बरें भी हैं जो दिल को सुकून देने का काम करती हैं. ऐसे ही गुजरात से एक आपसी सौहार्द की नज़ीर पेश करने वाली ख़बर सामने आ रही है. एक हिंदू शख़्स को ज़रूरत पड़ने पर एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे का दिल डोनेट किया है. मुस्लिम युवक को सड़क हादसे के बाद डॉक्टरों द्वारा ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. 

दरअसल, अहमदाबाद के कच्छ में पान की दुकान चलाने वाले 25 वर्षीय मुस्लिम युवक का 22 अप्रैल को एक्सीडेंट हो गया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. परिवार उपचार के लिए पास के एक अस्पताल ले गए. जहां उसे रेफर कर दिया गया. युवक को 23 अप्रैल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रख इलाज शुरू किया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी. 25 अप्रैल को डॉक्टर ने युवक को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. 

Heart Patient India TV

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक राकेश जोशी के मुताबिक युवक का ब्रेन डेड हो चुका था. लेकिन उसके शरीर का बाकी अंग काम कर रहा था. हमें लगा कि उसके अंग को किसी जरूरतमंद शख्स को डोनेट किया जा सकता है. इस बीच एक 52 वर्षीय व्यक्ति को हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. हमारी काउंसिलिंग की टीम ने मुस्लिम परिवार को अपने बेटे के अंग को डोनेट करने के लिए समझाया. वे मान गए. जिसके बाद मुस्लिम युवक का दिल दूसरे व्यक्ति को सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया गया. 

बता दें कि इंदौर के 52 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह में अहमदाबाद के CIMS अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ट्रांसप्लांट किया गया. जो सफल रहा. शैलेन्द्र एक बैंक कर्मचारी हैं.

मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के विधायक ग्यासुद्दीन शेख लंबे समय से अंग डोनेशन की मुहीम चला रहे हैं. उन्होंने इस घटना के बाद कहा कि रमजान के मुबारक महीने में यह बहुत बड़ा दिन है. गुजरात में शायद ऐसा पहली बार है जब किसी मुस्लिम शख्स ने अंगदान किया है. हम लंबे समय से परिवारों को अंगदान करने के लिए राजी कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अंगदान के लिए आगे आने की अपील भी की.