गर्मियों की शुरवात होने से पहले ही नगर निगम ने पानी की सप्लाई में कट लगाने शुरू कर दिए है । शहरवासियों को महीने में 10से 12दिन ही पानी मिल रहा है । जिसके कारण शहरवासी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं ।गर्मियों की शुरवात होने से पहले ही सोलन शहर में पानी की समस्या आने लगी है । शिमला की तरह सोलन में भी अब पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।परंतु निगम के अधिकारी शहरवासियों पर बिल का अतिरिक्त बोझ डालने में ही व्यस्त है । पानी की लीकेज के चलते हजारों लीटर पानी सड़को पर व्यर्थ बहता रहता है जिसका बोझ भी निगम शहरवासियों पर डाल रही है ।
ऐसी ही लीकेज की घटना आज सोलन शहर के चॉक बाजार में बघाट बैंक के सामने देखने को मिली है जहां सुबह से ही हजारों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ बह गया जिसके चलते शहरवासियों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
नगर परिषद के पूर्व पार्षद मुकेश वर्मा का कहना है कि शहरवासियों के घर में पानी की कमी आ सकती है परंतु सड़को पर पानी की कमी नहीं हो सकती पाइपलाइन पुरानी होने की वजह से जगह-जगह पानी की लीकेज हो रही है जिसका अतिरिक्त बोझ भी नगर निगम शहरवासियों पर डाल रही है।