अमरावती में हुई हत्या और नूपुर शर्मा के बयान का हो सकता है कनेक्शन – प्रेस रिव्यू

नूपुर शर्मा

राजस्थान के उदयपुर में दर्ज़ी कन्हैयालाल की हत्या के ठीक एक सप्ताह पहले, 21 जून को अमरावती में भी एक हत्या हुई थी.

उमेश प्रह्लादराव कोहले पेशे से केमिस्ट थे. 54 साल के उमेश की 21 जून को हत्या कर दी गई थी.

द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, शुरुआती जांच में पाया गया है कि कोहले को कथित तौर पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने के लिए मार दिया गया. अख़बार के मुताबिक़, कोहले ने नुपूर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट डाली थी, जिसके बाद उनकी हत्या हो गई.

उमेश कोहले के बेटे संकेत कोहले की शिकायत के बाद अमरावती में सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन ने जांच शुरू की थी. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को 22 साल के मुदस्सिद अहमद और 25 साल के शाहरुख पठान को गिरफ़्तार किया था. उनसे जब सख़्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस घटना को अंजाम देने में चार और लोग भी शामिल थे.

उमेश पर यह हमला रात को दस बजे से लेकर साढ़े दस बजे के दौरान हुआ. वह 21 जून की तारीख़ थी और उमेश अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. उमेश के बेटे संकेत और उनकी पत्नी दूसरी स्कूटर पर सवार थे.