कांग्रेस व भा ज पा के विधायकों आैर सांसदों की सम्पति की हो निष्पक्ष जाँच :- आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की वर्तमान भा ज पा सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि यदि देश व प्रदेश वर्तमान भा ज पा सरकार देश व प्रदेशों की सच्ची हित्यसी है तो सरकार भा ज पा व कांग्रेस के वर्तमान या पूर्व में रहे विधायकों व सांसदों की सम्पति की निष्पक्ष जाँच कर मिडिया के माध्यम से जनता के बीच रखे । उन्होंने कहा कि प्रदेश लगभग 95 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा है और बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिसकी बजह से नशाखोरी व अपराधिक घटनाओं को लगातार बढ़ावा मिला है इतना सब होने के बाद भी वर्तमान भा ज पा सरकार ने अपने मंत्रियों के खर्चों व वेतनमान पर लगाम नहीं लगाई आैर न ही सही कानून व्यवस्था बनाई । आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने भा ज पा व कांग्रेस सत्ताधारी पार्टीयाँ को तलब करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी भ्रष्टाचार व महंगाई आने वाले समय में प्रदेश के युवाओं को अपराधिक घटनाओं की तरफ धकेलेगी जो कि गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है परन्तु सत्ताधारी भा ज पा व कांग्रेस सरकारों ने आजतक इससे निपटने के लिए कोई ठोस नीति क्यों नहीं बनाई । मनोहर शर्मा ने बताया कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे वर्तमान सरकार जनता को लुभाने के लिए कई हजार करोड़ों की लगातार झूठी घोषणाएं कर रही है जबकि प्रदेश बेरोजगारी मंहगाई व हजारों करोड़ों के कर्ज में डूबा है मिडिया के माध्यम से जनता के बीच स्थित स्पष्ट कर भा ज पा सरकार । पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने वर्तमान भा ज पा की केन्द्र सरकार से वर्तमान व पूर्व विेधायक व सांसदों की सम्पति की निष्पक्ष जांच कर जनता के सामने मिडिया के माध्यम से रखा जाना देश व प्रदेश हित के लिए जरूरी है कि नेता बनने से पहले कितनी सम्पति थी और वर्तमान में कितनी सम्पति है साथ आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने प्रदेश व देश की जनता से अनुरोध किया कि इस बार चुनाव में खड़ी होनी वाली पार्टीयाें से चुनावी घोषणापत्र एफेडैफ्ट पर देने की मांग करें ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे