आपने सुना होगा कि मोबाइल फोन में आग लग गई या फोन फट गया। कई बार ऐसी घटनाओं से फोन इस्तेमाल करने वालों को चोट तक लगी है। जी हां ऐसी घटनाएं भारत से लेकर अन्य देशों तक में होती रहती हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि इस प्रकार की घटनाओं के पीछे की वजह क्या है।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्लास्ट को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपको चौंका देगी। बता दें कि Realme के फीडबैक पेज पर एक पोस्ट है जिसमें बताया गया है कि Realme 8 में ब्लास्ट हुआ है। इसमें कहा गाय है कि इस फोन में चौथी बार ब्लास्ट हुआ है और यह घटना बेहद निंदनीय है। इस तरह की घटनाएं काफी ज्यादा हो गई हैं और लोगों को मोबाइल फोन के प्रति सचेत रहना बेहद जरूरी है।
आपने सुना होगा कि मोबाइल फोन में आग लग गई या फोन फट गया। कई बार ऐसी घटनाओं से फोन इस्तेमाल करने वालों को चोट तक लगी है। जी हां, ऐसी घटनाएं भारत से लेकर अन्य देशों तक में होती रहती हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि इस प्रकार की घटनाओं के पीछे की वजह क्या है। अगर आप भी इन चीजों को रोकना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इन तरह की घटनाओं से बच सकते हैं।
फोन को फटने से ऐसे बचाएं:
फोन को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहली और जरूरी बात यह है कि आपको फोन के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए। यानी कि सिर्फ कंपनी का चार्जर ही फोन के लिए ठीक है उसी कंपनी का चार्जर और केबल खरीदें। अगर आप किसी कारण के चलते कंपनी का चार्जर इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो किसी अच्छी कंपनी का चार्जर खरीद कर इस्तेमाल करें और उससे फोन की सुरक्षा बनी रहेगी।
अपने फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में सीधे नहीं रखना चाहिए और न ही ऐसे चार्ज करना चाहिए। इस प्रकार फोन ओवरहीट हो जाता है, जिससे फोन के फटने का खतरा बना रहता है।
फोन की बैटरी खराब होने पर कभी भी नकली बैटरी न लगवाएं ये आपको नुकसान पहुंचा सकती है। सस्ती बैटरी पैसे तो बचा सकती है, लेकिन यह आपके फोन आपके लिए खतरा बन सकती है। ऐसे में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है तो कभी भी नकली बैटरी न लगवाएं।
फोन को चार्जिंग पर लगा रहने देने से भी फोन फटने का डर रहता है। कोई भी फोन आमतौर पर 2-3 घंटे में चार्ज हो सकता है, मगर जब उसे 7-8 घंटे तक पावर मिलेगी तो उससे बैटरी ओवर हीटर हो सकती है और फोन के लिए घातक साबित हो सकती है।
कई लोगों की आदत होती है कि वह फोन को अपने तकिए के नीचे रख कर सो जाते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि तकिए के नीचे रखने से फोन का तापमान बढ़ जाता है और बैटरी पर दबाव बढ़ता है। ऐसे में फोन ओवरहीट होकर फट सकता है।
ऐसे में जब आपका फोन गर्म हो जाए तो आपको उसका इस्तेमाल तुरंत बंद करना चाहिए। जब फोन गर्म हो तो इस्तेमाल न करें और ठंडा होने का इंतजार करना चाहिए।
फोन को कभी भी चार्जिंग पर लगाकर बात नहीं करना चाहिए। इससे भी फोन के ब्लास्ट होने का खतरा पैदा हो सकता है। चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान बढ़ जाता है, जिससे भी आग लगने का खतरा पैदा हो जाता है। ऐसे में चार्जिंग पर लगा हुआ फोन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं चार्जिंग बंद नहीं करना चाहते हैं तो आपक वायरलेस ईयरबड्स के जरिए बात कर सकते हैं। ऐसे में आप फोन से दूर भी रहेंगे और आपका फोन चार्ज भी होता रहेगा और आप बात भी कर पाएंगे