मंदिर के गर्भगृह में जाने को लेकर हुई बहस, कांस्टेबल ने बुजुर्ग महिला को पीटा, निलंबित

अधिकारी ने बताया कि महिला (65 वर्षीय) के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें एक अन्य सुरक्षाकर्मी के द्वारा अस्पताल ले जाया गया।

श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी

ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के भीतर एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट के मामले में एक कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महिला के सिर पर आईं गंभीर चोटें
अधिकारी ने बताया कि महिला (65 वर्षीय) के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें एक अन्य सुरक्षाकर्मी के द्वारा अस्पताल ले जाया गया।

पूरा मामला क्या है?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बेहरमपुर निवासी माधुरी दास को कांस्टेबल ने मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोक दिया गया, जिसके बाद उनकी कांस्टेबल के साथ बहस हो गई। सूत्रों ने बताया कि हवलदार प्रशांत दलाई भीड़ का मैनेज कर रहे थे। तभी उनकी महिला के साथ बहस हो गई। बहस के बीच महिला ने कथित तौर पर लाठी से उन पर हमला कर दिया। जवाब में कांस्टेबल ने भी महिला की पिटाई कर दी।

त्रिदेव की पूजा के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़
‘पंचका’ (हिंदू कैलेंडर में कार्तिक माह के आखिर मनाये जाने वाला त्योहार) केमौके पर भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और जगन्नाथ (त्रिदेव) की पूजा करने के लिए भक्तों की पिछले कुछ दिनों से मंदिर में भीड़ देखी जा रही है।

मामले की गहन जांच की जाएगी : पुलिस अधीक्षक, पुरी
पुरी के पुलिस अधीक्षक कंवर विशाल सिंह ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही को को सुनिश्चित  किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जाएगी। महिला की हालत फिलहाल स्थिर है।