बीच सड़क पर था विशालकाय अजगर, शख्स मोबाइल लेकर गया पास, जैसे ही पकड़ी पूंछ तो…

Wildlife Viral Video: यह वीडियो एक ट्विटर यूजर ने साझा किया, जिसे भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने भी शेयर किया और लिखा- वन्यजीवों के इलाके में जाना और उन्हें परेशान करना या फिर रोड एक्सीडेंट से बचाना। इस पर आपकी क्या राय है। यह वीडियो दक्षिण भारत का है, जहां लोगों में वन्यजीवों के लिए खासा प्रेम दिखता है!

Viral Video
Bus, passenger travelling through MMRoad

रात के अंधेरे में एक विशालकाय अजगर सड़क पार कर रहा था। जब लोगों ने उसको देखा तो वह उसका वीडियो बनाने लगे। इस बीच एक शख्स ने सांप को सड़क हादसे से बचाने का फैसला किया। वह मोबाइल की टॉर्च जलाकर अजगर के पास पहुंचा और उसे पूंछ से पकड़कर रोड के किनारे कर दिया, जिसके बाद सांप तेजी से घास में गायब हो गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर कुछ लोग शख्स की हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं।
IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

 

यह वीडियो ट्विटर यूजर @BoskyKhanna ने साझा किया, जिसे भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने भी शेयर किया और लिखा- वन्यजीवों के इलाके में जाना और उन्हें परेशान करना या फिर रोड एक्सीडेंट से बचाना। इस पर आपकी क्या राय है। यह वीडियो दक्षिण भारत का है, जहां लोगों में वन्यजीवों के लिए खासा प्रेम दिखता है! इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 10 हजार से अधिक व्यूज और छह सौ से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। कुछ ने लिखा कि ऐसा लग रहा है शख्स सांप को बचा रहा है। कुछ ने शख्स के काम की सराहना की। जबकि कई यूजर्स ने इसे बड़ा ही डरावना बताया।
क्या है इस वायरल वीडियो में?

यह क्लिप 17 सेकंड का है जिसमें हम देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में एक विशालकाय अजगर सड़क पर पड़ा है। जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ती है तो वह उसका वीडियो बनाने लगते हैं। अब रात के वक्त कोई भी तेज रफ्तार वाहन सांप को कुचल कर जा सकता है। ऐसे में एक शख्स अजगर को रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए मोबाइल टॉर्च के सहारे उसके करीब पहुंचता है और पूंछ से पकड़कर उसे सड़क के किनारे कर देता है। हालांकि, जैसे वह अजगर की पूंछ पकड़ता है तो वह सांप अटैक मोड में आ जाता है। लेकिन शख्स उसे फटाफट रोड के किनारे करके वहां से चलाता बनता है जिसके बाद अजगर जंगल की घास में गुम हो जाता है।