Kasauli constituency candidate could not even vote

करवाचौथ में सोलन बाज़ार में आया बेहद उछाल व्यापारियों की खुली बांछें

सोलन में करवाचौथ पर जम कर ख़रीददारी की जा रही है |  विशेष तौर पर महिलाऐं जो पिछले काफी समय से घरों से बाहर नहीं निकल रही थी | वह आज सोलन के बाज़ारों में जम कर ख़रीददारी करती नज़र आई |  कई महीनों से  वीरान पड़ा बाज़ार महिला ग्राहकों की वजह से आज गुलज़ार नज़र आया | दुकानदार भी बेहद खुश नज़र आए | आप को बता दें कि जब से लॉक  डाउन हुआ है तब से बाज़ारों से ग्राहक गायब थे | यहाँ तक की अनलॉक के बाद भी बाज़ारों में इक्का दुक्का ग्राहक ही नज़र आते थे | यही कारण है कि व्यापारी बेहद चिंतित थे  |  लेकिन तीन चार दिनों से महिलाओं ने करवाचौथ को लेकर जम कर खरीददारी की | 
                       इस मौके पर ग्राहकों और महिला व्यापारियों ने कहा कि पहले तो वह कोरोना संक्रमण के चलते घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे | लेकिन जब वह बाज़ारों में आए तो उनका डर निकल चुका है और वह जम कर खरीददारी कर रहे है | उन्होंने कहा कि वह सभी नियमों का पालन कर रहे है और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खरीददारी कर रहे है | दुकानदार भी उनका पूरा सहयोग कर रहे है जिसके चलते वह बेहद खुश है | वहीँ दुकानदारों ने कहा है कि  कोरोना संक्रमण के चलते बाज़ार में बेहद गिरावट थी लेकिन करवाचौथ में महिलाओं ने जम कर खरीददारी की है जिसकी वजह से बाज़ार में अचानक बेहद उछाल आया है और सभी बहुत ज़्यादा खरीददारी कर रहे है |जो पिछले वर्ष की तुलना में बेहद ज़्यादा है |