Rahul Gandhi Security Breach: कांग्रेस का दावा है कि दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगी। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
नई दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगने का दावा किया है। बुधवार को पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह को इस बारे में पत्र लिखा। कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली में 24 दिसंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सुरक्षा में सेंध लगी। पुलिस राहुल गांधी के इर्द-गिर्द भीड़ को नियंत्रित कर घेरा बनाने में नाकाम रही जबकि उन्हें -जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्र में यह आग्रह भी किया कि अब आगे पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे ‘संवेदनशील राज्यों’ में राहुल गांधी और यात्रा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 दिसंबर को स्थिति यह हो गई थी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ‘भारत यात्रियों’ को राहुल गांधी के आसपास घेरा बनाना पड़ा था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तथा कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं की अतीत में हुई हत्या का भी उल्लेख किया और कहा कि सरकार को प्रतिशोध की राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए तथा कांग्रेस नेताओं की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
कांग्रेस ने पत्र में क्या कहा?
वेणुगोपाल ने शाह को लिखी चिट्ठी में हरियाणा के सोहना में हुई घटना का भी जिक्र किया है। आरोप है कि कुछ अनजान लोग यात्रा के साथ चल रहे कंटेनर्स में अवैध रूप से घुसे थे। पार्टी ने 23 दिसंबर को इस बारे में एफआईआर भी दर्ज कराई। कांगेस नेता ने लिखा है कि 3 जनवरी से राहुल गांधी की यात्रा पंजाब और जम्मू कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्यों में प्रवेश कर रही है। ऐसे में उन्हें और साथ चल रहे भारत यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।