Manali Tourist Rescue From Beas River: डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि ब्यास नदी में बहे युवा पर्यटक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. उन्होंने पर्यटकों से नदी किनारे ना जाने की अपील की है.
मनाली. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में अक्सर देखने को मिला है कि ब्यास नदी के किनारे मस्ती करना खतरे से खाली नहीं है.
है.
ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आय़ा और एक टूरिस्ट नदी में बह गया.
गनीमत यह रही कि समय रहते प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम ने टूरिस्ट को रेस्क्यू कर लिया.
जानकारी के अनुसार, मनाली के रांगड़ी की यह घटना है. इस दौरान 23 साल का युवक ब्यास नदी के किनारे मस्ती कर रहा था. इस दौरान पांव फिसलने के बाद युवक नदी में गिर गया.
सूचना मिलते ही मनाली पुलिस और अग्निशमन केंद्र की टीम दलबल सहित मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. अग्निशमन विभाग सहित पुलिस टीम ने युवक को बड़ी मशक्कत के बाद नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
युवक की पहचान अश्वनी कुमार (23) अलीगढ़, थाना सरोज नगर गांधी पार्क उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है.
डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि ब्यास नदी में बहे युवा पर्यटक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. उन्होंने पर्यटकों से नदी किनारे न जाने की अपील की है.