भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सूबे की राजधानी शिमला में 2022 के विधानसभा चुनाव में कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट कटने के संकेत दिए हैं। नड्डा ने यह भी साफ कर दिया कि 15 फीसदी सिटिंग विधायकों के टिकट कट सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी हारे हुए प्रत्याशियों के टिकट भी बदल सकती है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस टिप्पणी के बाद हालांकि समूचे प्रदेश में खलबली मच गई है, वहीं इससे सिरमौर जनपद भी अछूता नहीं है। इस सवाल का जवाब तलाश किया जा रहा है कि सिरमौर में किसका टिकट कटेगा?
सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र से इस समय पूर्व स्पीकर डॉ राजीव बिंदल विधायक हैं। वो नाहन हलके से लगातार दो चुनाव जीतने के बाद इस बार हैट्रिक बनाने की कोशिश में रहेंगे। इसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक को हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन पद से नवाजा था। यह संवैधानिक पद है। पार्टी ने पहले डॉ राजीव बिंदल को स्पीकर के पद से हटाया फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से चंद समय में विदाई कर दी। बावजूद इसके राजीव बिंदल मैदान में डटे हुए है।