राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित एक बहुमंजिला इमारत में गुरुवार दोपहर आग लग गई। आग जिस मंजिल पर लगी वहां कोचिंग चल रही थी। इससे दहशत मच गई।

इमारत में लगी आग व पहुंचे दमकलकर्मी।
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल में आग लगने से हड़कंप मच गया। इमारत के इस हिस्से में तमाम दुकानें और कोचिंग सेंटर संचालित होते हैं।
बताया जा रहा है कि आग आरो कंपनी में लगी और कई मंजिलों में फैल गई। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को सुरक्षित इमारत से निकाला गया। हालांकि, अग्निशमन विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
अभी कुछ ही दिन पहले हजरतगंज के लेवाना होटल में आग लग गई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने लेवाना कांड की याद दिला दी।
इस इलाके में अक्सर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं।