प्रेगनेंसी के नहीं थे लक्षण…13 किलो कम हो गया वजन और फिर तेज़ दर्द के बाद हर किसी के उड़ गए होश!

21 साल की सिम्पसन ने अपने टिकटॉक पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी..( File Photo- सांकेतिक तस्वीर)

21 साल की सिम्पसन ने अपने टिकटॉक पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी.

क्या आपने पहले कभी सुना है कि किसी महिला में प्रेगनेंसी के लक्ष्ण न हो और वो मां बन गई हो. क्या आपने सुना है कि महिला को बच्चे की डिलीवरी के बाद पता चला हो कि वो पिछले 9 महीने से प्रेग्नेंट थी? वैसे तो आमतौर पर ऐसा तो नहीं होता है, लेकिन हाल के दिनों में ऐसे कुछ मामले सामने जरूर आए हैं. एक ऐसा ही केस अमेरिका से आया है. यहां भी महिला को अपनी प्रेगनेंसी के बारे में कोई खबर नहीं थी. लिहाजा बच्चे के जन्म के बाद हर किसी के होश उड़ गए.

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक कायला सिम्पसन नाम की महिला इंडियाना विश्वविद्यालय की छात्रा है. एक दिन वो पार्टी में मस्ती कर रही थी, तभी उन्हें अचानक पेट में तेज दर्द हुआ. उन्हें तुरंत इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया. उन्हें और डॉक्टरों को लगा कि अपेंडिक्स फट गया है. लेकिन कुछ टेस्ट के बाद पता चला कि मामला कुछ और है वो मां बनने वाली है. 21 साल की सिम्पसन ने अपने टिकटॉक पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी.

रेगुलर पीरियड
न्यू जर्सी से सिम्पसन ने बताया कि उन्हें रेगुलर पीरियड भी आ रहे थे. अब लगभग 1 वर्षीय बेटी का स्वागत करने से पहले के महीनों में उसका वजन कम हो गया था. सिम्पसन ने कहा, ‘मैं ये सोचकर अस्पताल गई थी कि मुझे अपेंडिसाइटिस है. मैं दर्द से चीखने लगी और डॉक्टर भागते हुए मेरे अस्पताल के कमरे में आए’. उनका ये वीडियो वायरल हो गया है. इसे अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.

क्या कहा डॉक्टरों ने
सिम्पसन ने कहा कि वह और बच्चे के पिता – जिनका उन्होंने नाम नहीं लिया वे अपनी बेटी के जीवन में सक्रिय रूप से शामिल हैं. उन्होंने कहा कि गर्भाधान के समय कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का इस्तेमाल नहीं कर रही थी. उनके दावों के बावजूद, डॉक्टर इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के लिए मासिक धर्म से गुजरना शारीरिक रूप से संभव नहीं है, हालांकि कुछ हद तक योनि “स्पॉटिंग” असामान्य नहीं है. लेकिन जब सिम्पसन के फिगर में बदलाव की बात आई, तो उसने दावा किया कि बेबी बंप पाने के बजाय, वह पूरे गर्भ में एक तना हुआ पेट हिला रही थी.