एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान टीमें आपस में भिड़ेंगी. एशिया कप इस बार यूएई में खेला जा रहा है. इसका मेजबान श्रीलंका है. भारत-पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
दोनों टीमों के बीच पिछला मुकबला टी-20 विश्व कप में हुआ था. इस मुकाबले में भारत को हार मिलेगी. पाकिस्तान को इस मुकाबले में 10 विकेट से जीत मिली थी. भारत के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका है. दुनिया की नजरें दोनों टीमों के मुकाबले पर लगी हैं.
भारत पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला आज भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. शाम 7 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान में आएंगे. एशिया कप का प्रसारण स्टार नेटवर्क कर रहा है. स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर विभिन्न भाषाओं में इसका प्रसारण किया जाएगा.
टीम इंडिया इस मुकाबले में 6 मुख्य बल्लेबाजों के और दो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या व रविंद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतर सकती है. दीपक हुड्डा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. हुड्डा का हालिया फॉर्म बल्ले और गेंद दोनों से शानदार रहा है. केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपन कर सकती है.
वहीं, तीसरे नंबर विराट कोहली चौथे नंबर पर सूर्य कुमार यादव उसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक हार्दिक पंड्या के साथ रविंद्र जड़ेजा निचले क्रम को संभालने के साथ गेंदबाजी को धार देंगे. वहीं गेंदबाजी लाइन अप में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है. सबकी नजरे दिनेश कार्तिक पर भी टिकी हैं. कार्तिक भारतीय टीम के लिए फिनिशर का रोल निभा रहे हैं, लेकिन टीम में उन्हें जगह मिलना मुश्किल है.