स्वास्थ्य सेवाएं लगातार ,महंगी होती जा रही है। इलाज करवाने के लिए , टैस्ट करवाना आम आदमी की पहुंच ,से बाहर होता जा रहा है। इस लिए आम गरीब व्यक्ति को बिमारी से, बड़ी समस्या ,इलाज करवाना लगने लगी है। इस समस्या का हल ,अब माइक्रोटेक कम्पनी ने निकाल लिया है। जिसमें वह गरीब ज़रूरत मंद लोगों को, बेहद कम दामों पर, तकरीबन सभी टैस्ट की सेवा, उपलब्ध करवा रहे है। जिसके चलते आज माइक्रोटेक,उद्योग द्वारा परवाणु में लैब का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ पर ,एसडीएम कसौली, संजीव धीमान, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर उपस्थित , माईक्रोटेक फाउंडेशन के सीईओ, सोमेश गोयल ने बताया कि ,यह लैब जिला सोलन वासियों के लिए, वरदान साबित होने वाली है। क्योंकि यह लैब ,लाभ कमाने के लिए नहीं ,बल्कि जिला वासियों की भलाई के लिए ,आरम्भ की गई है। 50 लाख से निर्मित इस लैब में ,जल्द सभी आधुनिक सुविधाएं भी ,उपलब्ध होंगी। अगर उनका यह प्रयोग , सफल रहता है तो, इस तरह की लैब, जल्द हिमाचल के साथ साथ, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में, स्थापित की जाएगी , ताकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ,स्वास्थ्य भारत का सपना पूर्ण हो सके।
अधिक जानकारी देते हुए , माईक्रोटेक फाउंडेशन के सीईओ सोमेश गोयल ने , बताया कि उनके लैब में ,70 वर्ष से अधिक वृद्धों के ,सभी टैस्ट निशुल्क किए जाएंगे। वहीँ कल मधुमेह दिवस पर पहले ,100 लोगों के टैस्ट भी निशुल्क किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, इसके अलावा भी ,जो टैस्ट इस लैब में किए जाएंगे, वह बेहद कम दामों पर किए होंगे । उन्होंने कहा कि , माईक्रोटेक फाउंडेशन का लक्ष्य , लाभ कमाना नहीं है बल्कि , लोगों को फायदा पहुंचाना है। इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए ,1 तारीख से 30 तारीख तक ,उनकी लैब में कोई भी टैस्ट केवल 49 रुपये में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, जो भी व्यक्ति यहाँ टैस्ट करवाने आता है, वह जिला का निवासी होना चाहिए ,या जिला के किसी उद्योग में ,कार्यरत होना चाहिए। तभी उसे यह सुविधा ,मिल पाएगी।
2021-11-13