हमीरपुर जिला में कोविड 19 के मामलों में बढोतरी होने के चलते जिला प्रशासन ने पूरी सर्तकता दिखाना शुरू की है और आज से हमीरपुर के मिनी सचिालय में कामकाज करवाने के लिए आने जाने वाले हर व्यक्ति का डाटा नोट किया जाएगा तो थर्मल स्की्रनिंग की जाएगी। इसी केचलते सुबह आने वाले कर्मचारियो के अलावा दिनचर्या के कामों को करवाने के लिए पहुंचे लोगों की थर्मल स्की्रनिंग की गई तो पूरा डाटा भी नोट किया गया। कोरोना पाजीटिव के दिनों दिन हमीरपुर में मामलों में बढोतरी होने से जिला प्रशासन ने अब यह फैसला लिया है।
एसडीएम हमीरपुर डा चिरंजी लाल चैहान ने बताया कि जिला में कोरोना पाजीटिव के मामलों के बढने से प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब सरकारी कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्की्रनिंग की जाएगी और इसी के चलते आज से थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है तो साथ में हर व्यक्ति का डाटा भी नोट किया जा रहा है। उन्होने लोगों स ेभी कोरोना बीमारी के प्रति एहतियात बरतने की अपील की है।
2020-11-26