Thermal screening will now be held in Hamirpur Mini Secretariat

हमीरपुर  मिनी  सचिालय में अब होगी थर्मल  स्क्रीनिंग 

हमीरपुर जिला में कोविड 19 के मामलों में बढोतरी होने के चलते जिला प्रशासन ने पूरी सर्तकता दिखाना शुरू की है और आज से हमीरपुर के मिनी  सचिालय में कामकाज करवाने के लिए आने जाने वाले हर व्यक्ति का डाटा नोट किया जाएगा तो थर्मल स्की्रनिंग की जाएगी। इसी केचलते सुबह आने वाले कर्मचारियो के अलावा दिनचर्या के कामों को करवाने के लिए पहुंचे लोगों की थर्मल स्की्रनिंग की गई तो पूरा डाटा भी नोट किया गया। कोरोना पाजीटिव के दिनों दिन हमीरपुर में मामलों में बढोतरी होने से जिला प्रशासन ने अब यह फैसला लिया है।
एसडीएम हमीरपुर डा चिरंजी लाल चैहान ने बताया कि जिला में कोरोना पाजीटिव के मामलों के बढने से प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब सरकारी कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्की्रनिंग की जाएगी और इसी के चलते आज से थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है तो साथ में हर व्यक्ति का डाटा भी नोट किया जा रहा है। उन्होने लोगों स ेभी कोरोना बीमारी के प्रति एहतियात बरतने की अपील की है।