फेस्टिवल सीजन बस शुरू होने को है, 26 सितंबर से नवरात्रों के आगमन के साथ ही बाजार में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए जहां आकर्षक कैश डिस्काउंट के साथ ही कई तरह के ऑफर भी दे रहे हैं, वहीं अब इस होड़ में बैंक भी पीछे नहीं हैं. लोगों का इस त्योहारी सीजन में कार खरीदने का सपना पूरा करने के लिए बैंक भी आकर्षक ब्याज दरों के साथ लोन दे रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं ऐसे 10 बैंक जिनकी ब्याज दर सबसे कम है और ये लंबी अवधी के लिए आपको लोन भी देंगे. बैंक बाजार डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार ये उन दस बैंकों की सूची है जो 7 साल के रिपेमेंट टाइम के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन कम ब्याज दरों में दे रहे हैं. तो देखिए कौन से हैं वो बैंक जो पूरा करेंगे आपकी चमचमाती कार का सपना….
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. पब्लिक सेक्टर बैंक 7.65 प्रतिशत की ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का कार लोन दे रहा है. यदि आप 10 लाख का लोन 7 साल के लिए लेते हैं तो इस पर ईएमआई लगभग 15,412 रुपये आएगी.
देश का सबसे बड़ा बैंक भी बेहतरीन ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. 7 साल के लिए 10 लाख रुपये के कार लोन पर 7.9 प्रतिशत की ब्याज दर लगेगी और ईएमआई 15,536 रुपये होगी.
एचडीएफसी बैंक की तरह ही बैंक ऑफ बड़ौदा भी 7.95 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. यहां से भी 10 लाख रुपये का लोन 7 साल के लिए लेने पर ईएमआई 15,561 रुपये आएगी.
करुर वैश्य बैंक 8 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन उपलब्ध करवा रहा है. यहां पर 10 लाख रुपये का 7 साल के लिए कार लोन लेने पर ईएमआई 15,586 रुपये आएगी.
आईसीआईसीआई बैंक भी 8 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. इसी के साथ इस सूची में इस बैंक ने भी अपनी जगह बनाई है. यहां से भी दस लाख का सात साल के लिए लोन लेने पर ईएमआई 15,561 रुपये आएगी.
पंजाब नेशनल बैंक 8.15 प्रतिशत की इंट्रेस्ट रेट पर लोन दे रहा है. यहां से 7 साल के लिए 10 लाख रुपये के कार लोन पर 15,661 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7 साल के लिए 10 लाख रुपये के कार लोन पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर ले रहा है. ऐसे में भुगतान की जाने वाली मासिक ऋण किस्त 15,686 रुपये होगी.
निजी क्षेत्र का प्रमुख एक्सिस बैंक भी कार ऋण पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर पर दे रहा है. ऐसे में 10 लाख रुपये का लोन लेने पर हर महीने 15,686 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा.