इन 11 शेयरों ने इस साल हर महीने दिया है पॉजिटीव रिटर्न, जानिए लिस्ट में कौन-कौन से स्टॉक हैं शामिल

Top Performing Stocks: टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) भी लगातार सकारात्मक रिटर्न देने वाली कंपनियों में शामिल रही है. इस कंपनी ने अप्रैल से सितंबर के दौरान पांच फीसदी से 14 फीसदी तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया.

 

Consistent Performer Stocks

नई दिल्लीः दलाल स्ट्रीट में निरंतरता यानी Consistency का महत्व सबसे ज्यादा होता है. हालांकि, मार्केट में काफी अधिक उथल-पुथल होने पर अनिश्चितता का माहौल कायम हो जाता है. हालांकि, इसके बावजूद कुछ स्टॉक अपवाद साबित हो सकते हैं. Ace Equity के डेटा के अनुसार करीब 11 मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान हर महीने पॉजिटीव रिटर्न दिया है. चालू वित्त वर्ष में BSE Sensex में अब तक गिरावट देखने को मिली है. वहीं BSE Midcap और Smallcap Indices अब तक फ्लैट रहे हैं. हालांकि, इन अपेक्षाकृत कम लोकप्रिय शेयरों ने मासिक आधार पर 53 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है.

1. BLS International अव्वल

इन शेयरों में वीजा प्रोसेसिंग से जुड़ी कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल (BLS International) ने अप्रैल से सितंबर के दौरान तीन फीसदी से लेकर 53 फीसदी तक का मजबूत रिटर्न दिया है. इस साल में अब तक इस स्टॉक ने 200 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

2. टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) भी लगातार सकारात्मक रिटर्न देने वाली कंपनियों में शामिल रही है. इस कंपनी ने अप्रैल से सितंबर के दौरान पांच फीसदी से 14 फीसदी तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया. इस कंपनी ने अक्टूबर में भी अब तक पॉजिटीव रिटर्न दिया है.

3. Fine Organic Industries मिडकैप और स्मॉलकैप सेग्मेंट की एक और कंपनी है जिसने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है. चालू वित्त वर्ष के चार महीनों के दौरान इस कंपनी के शेयरों ने दोहरे अंकों में रिटर्न दिया है.

4. Lumax Industries और 3M India ने भी वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में मजबूत रिटर्न दिया है. इन शेयरों ने क्रमशः 24 और 12 फीसदी का औसत मासिक रिटर्न दिया है.