Corona की नई लहर ला सकते हैं ये 2 लक्षण? एक्सपर्ट ने कहा- कोविड में आ रही है ऐसी खांसी

Most Common Symptoms of Coronavirus: कोरोना के लक्षण और वैरिएंट समय के साथ बदल रहे हैं। अब ZOE Health Study के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 के दो प्रमुख लक्षणों पर नजर रखने को कहा है। उनके मुताबिक, लोगों को कोरोना में दो तरह की खांसी सबसे ज्यादा परेशान कर रही है।

zoe health study survey told most common corona symptoms and warned about 2 types of cough in covid19
Corona की नई लहर ला सकते हैं ये 2 लक्षण? एक्सपर्ट ने कहा- कोविड में आ रही है ऐसी खांसी
कोरोना के केस (Increase in Corona Cases) तेजी से बढ़ने लगे हैं। जिसको देखकर एक्सपर्ट्स को बहुत जल्द कोविड की नई लहर आने का खतरा महसूस हो रहा है। इसलिए आपको कोरोना के लक्षणों पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए। क्योंकि, यह लगातार बदल रहे हैं। अब Zoe Health Study के शोधकर्ताओं ने कोरोना के उस लक्षण के बारे में बताया है, जो लोगों में सबसे पहले और ज्यादा दिख रहा है। एक्सपर्ट्स को चिंता है कि कोविड के ये लक्षण नई लहर का कारण भी बन सकते हैं।

कोरोना का सबसे पहला लक्षण क्या है?
Zoe Health Study के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा कि अभी हर 21 में 1 व्यक्ति को कोविड संक्रमण है। उन्होंने ZOE App के द्वारा किए गए सर्वे में लोगों से सबसे पहला लक्षण बताने के लिए कहा। इसमें कोरोना के प्रमुख 8 लक्षणों में दो तरह की खांसी सबसे आम देखी गई।

सूखी खांसी

सर्वे के मुताबिक, करीब 53 प्रतिशत लोगों ने सूखी खांसी (Dry Cough) को कोरोना का पहला लक्षण बताया। सीडीसी और डब्ल्यूएचओ के मुताबिक भी लगातार और गंभीर खांसी होना कोरोना का प्रमुख लक्षण है। इस सूखी खांसी में बलगम नहीं आता, लेकिन गले में खुजली महसूस होती है। यह कुछ दिनों तक लगातार परेशान करती है।

बलगम वाली खांसी

अभी तक लोग बलगम वाली खांसी को कोरोना का प्रमुख लक्षण नहीं मान रहे थे। लेकिन इस सर्वे ने उन्हें भी चौंकाकर रख दिया है। क्योंकि, करीब 45 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उन्हें कोरोना के कारण बलगम वाली खांसी (Cough with thick mucus or phlegm) हुई थी। NHS के मुताबिक, अगर आपको खांसी के साथ गाढ़ा बलगम आ रहा है, तो यह कोविड इंफेक्शन का संकेत हो सकता है।

लोगों ने इन 8 लक्षणों को बताया प्रमुख

-8-

खांसी होने पर डॉक्टर को कब दिखाएं?

विभिन्न एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आपको कई दिनों से लगातार खांसी हो रही है, तो इन स्थितियों में डॉक्टर को दिखाएं।

कोरोना के कारण मरने वालों की बढ़ी संख्या

नेशनल स्टैटिस्टिक ऑफिस के मुताबिक, 14 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में इंग्लैंड और वेल्स में 11,699 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें 565 लोगों के डेथ सर्टिफिकेट पर मौत का कारण कोविड लिखा गया था। पिछले साल की तुलना में यह आंकडा काफी कम है, लेकिन लगातार तीन हफ्तों से बढ़ रहा (Covid-19 cases increasing) है, जो कि चिंताजनक है।

कोरोना से बचाव कैसे करें?

कोरोना के लक्षण और वैरिएंट समय के साथ बदल रहे हैं। इसलिए आपको कोरोना से बचाव के निम्नलिखित तरीके अपनाते रहने चाहिए। जैसे-

  1. अपने निर्धारित समय पर कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  2. लोगों से 2 गज की दूरी बनाए रखें।
  3. बीमार लोगों से सीधे संपर्क में आने से बचें।
  4. मुंह और नाक को मास्क से कवर करके रखें।
  5. बीमार महसूस होने या कोरोना के संभावित लक्षण दिखने पर आइसोलेट हो जाएं।
  6. हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें।