नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने सभी को परेशान कर रखा है. आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल के दामों ने लोगों को कारों का विकल्प चुनने के लिए मजबूर कर दिया है. लेकिन कुछ कार ऐसी भी हैं जिन्हें आप लगभग एक मोटरसाइकिल जितने खर्च में चला सकते हैं. ये कार किफायती होने के साथ ही टाइम टेस्टेड हैं और कई सालों से इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट पर राज कर रही हैं. आइये देखें ऐसी ही बजट कार्स…
मारुति सुजुकी ऑल्टो का सीएनजी वेरिएंट सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक है. ये सीएनजी/पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन के साथ आता है. इसके माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल में ये 22.05 किमी. प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किमी. प्रति किलो का माइलेज देती है. इसके इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो 800 सीसी का इंजन इसमें आता है. सीएनजी पर ये इंजन 40 पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस वेरिएंट की कीमत 5.03 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
बजट हैचबैक में सिलेरियो काफी पॉपुलर है और इसके सीएनजी वेरिएंट को भी लोग काफी पसंद करते हैं. इसका पेट्रोल पर माइलेज 21.63 किमी. प्रति लीटर है, वहीं ये सीएनजी पर 30.47 किमी. प्रति किलो का माइलेज देती है. कार में 1.0 लीटर का इंजन है जो 57 पीएस की पावर और 78 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कीमत की बात की जाए तो सिलेरियो का सीएनजी वेरिएंट 6.68 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है.
वैगन आर सीएनजी में कंपनी 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन है जो 57 पीएस की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. किसी समय में मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शुमार वैगन आर आज भी लोगों की पसंद है. इसके माइलेज की बात की जाए तो ये एक किलो सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर चलती है. इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये एक्स शोरूम है.