मुकेश अंबानी और रितेश देशमुख समेत इन 4 इंडियंस के पास है टेस्ला की कार, देखें फोटो और प्राइस

भारत में ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही टेस्ला की कार पहुंच चुकी है और इनके मालिकों में सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के साथ ही प्रशांत रुईया जैसे कारोबारी और ऐक्टर रितेश देशमुख भी शामिल हैं। ऐक्ट्रेस पूजा बत्रा के पास भी टेस्ला कार है। चलिए, आपको टेस्ला के इंडियन ऑनर्स के साथ ही इन कारों की कीमतों के बारे में बताते हैं।

  • मुकेश अंबानी के पास दो-दो टेस्ला कारें

    मुकेश अंबानी के पास दो-दो टेस्ला कारें

    भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के पास टेस्ला कंपनी की दो कारें हैं और ये Tesla Model S 100D और Tesla Model X 100D प्रमुख है। टेस्ला मॉडल एस 100डी की कीमत टैक्स समेत डेढ़ करोड़ रुपये है। इस कार की टॉप स्पीड 250 kmph तक की और इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 495 किलोमीटर तक की है।

     

  • रितेश देशमुख के पास Tesla Model X

    रितेश देशमुख के पास Tesla Model X

    हिंदी और मराठी फिल्म स्टार रितेश देशमुख के पास भी टेस्ला मॉडल एक्स कार है, जिसे उनकी पत्नी जेनेलिया ने उन्हें गिफ्ट की थी। रितेश देशमुख अक्सर अपनी टेस्ला कार के साथ देखे जाते हैं।

     

  • कारोबारी प्रशांत रुईया के पास टेस्ला मॉडल एक्स

    कारोबारी प्रशांत रुईया के पास टेस्ला मॉडल एक्स

    भारत में सबसे पहले टेस्ला की कार खरीदने वालों में एस्सार ग्रुप के सीईओ प्रशांत रुईया हैं, जिनके पास Tesla Model X है। टेस्ला मॉडल एक्स की भारत में टैक्स समेत कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 490 किलोमीटर तक की है और महज 3.8 सेकेंड में यह 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।

     

  • पूजा बत्रा के पास Tesla Model 3

    पूजा बत्रा के पास Tesla Model 3

    ऐक्ट्रेस पूजा बत्रा के पास टेस्ला मॉडल 3 कार है, जिसकी कीमत भारत में करीब 60 लाख रुपये होगी। इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 560 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड 261kmph तक की है।

     

  • भारत में जल्द लॉन्च होगी टेस्ला कार

    5/5

    भारत में जल्द लॉन्च होगी टेस्ला कार

    बीते लंबे समय से टेस्ला कारों की भारत में टेस्टिंग चल रही है और माना जा रहा है कि Tesla Model 3 की सबसे पहले इंडियन मार्केट में एंट्री होगी।