लॉन्च के एक साल बाद भी एक्सयूवी 700 की डिमांड में कमी नहीं आई है.
नई दिल्ली. भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में कई कारों के लिए लंबा वेटिंग पीरियड है. कुछ मॉडल्स के लिए तो एक साल से ज्यादा का वेटिंग पीरियड है. पेंडेमिक के बाद से सेमी कंडक्टर चिप की सप्लाई चेन में भी रुकावट के चलते कारों का वेटिंग पीरियड बढ़ गया था. आइए जानते हैं उन कारों के बारे में जिनका वेटिंग पीरियड वर्तमान में सबसे ज्यादा है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो N
इस कार के लिए भारत में वर्तमान में 21 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. कंपनी ने इस कार की अग्रेसिव प्राइसिंग की है. इस कार की 1 लाख बुकिंग सिर्फ 30 मिनट में हो गई थी.
किआ कारेन्स
Kia Carens लगभग 20 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ आती है. एमपीवी 6 एयरबैग, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, सभी चार डिस्क ब्रेक और अधिक जैसे मानक सुरक्षा सुविधाओं के साथ इस कार में एक बड़ा केबिन मिलता है.
महिंद्रा एक्सयूवी 700
यह कार कई आधुनिक प्रीमियम फीचर्स से लैस है. XUV700 लगभग 16 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ उपलब्ध है और लॉन्च के 1 वर्ष से अधिक समय के बाद भी कार की काफी डिमांड बनी हुई है.
किआ सॉनेट
सूची में दूसरी किआ कार सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, सॉनेट है. चुनिंदा वेरिएंट्स के लिए वेटिंग पीरियड 11 महीने तक बढ़ा दिया गया है. आक्रामक स्टाइलिंग, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और टेक-लोडेड केबिन ने SUV की पॉपुलैरिटी को काफी बढ़ा दिया है.
हुंडई क्रेटा
Sonet को पीछे छोड़ते हुए एक और कोरियाई SUV Hyundai Creta भी इस लिस्ट में शामिल है. मिड-साइज़ SUV का वेटिंग टाइम 9 महीने तक है. 15 से 20 लाख की प्राइस रेंज में यह एक शानदार ऑप्शन है.