विदेशी जगहों के मुकाबले भारत घूमने के लिहाज से काफी सस्ता है, लेकिन यहां कुछ ऐसी जगह भी हैं, जहां लोगों की जेब खाली हो जाती है। जी हां, यहां कई ऐसी प्लेसेस हैं, जो बजट के मामले में एकदम फॉरेन जगहों को टक्कर दे रही होती हैं। आप भी एक बार जानिए इन जगहों के बारे में।
अंडमान – Andamans
अंडमान देखने में किसी विदेशी जगह से कम नहीं है, हनीमून कपल्स तो यहां सबसे ज्यादा घूमने के लिए आते हैं। वेकेशन मनाने के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है। भारत के ज्यादातर डेस्टिनेशन की तुलना में ये प्लेस काफी महंगी है, और साल के ज्यादातर महीनों में आपको यहां हर एक चीज काफी कॉस्टली मिलेगी। आपको बता दें, हैवलॉक द्वीप, पोर्ट ब्लेयर और नील द्वीप जैसी कई जगह हैं, जो लग्जरी स्पॉट के रूप में जानी जाती हैं। अगर रहने की बात आती है, तो यकीनन आपका बजट हिल सकता है, क्योंकि यहां काफी महंगे रिजॉर्ट उपलब्ध हैं। इसके अलावा अंडमान में स्थानीय यात्रा भी काफी महंगी हो सकती है, क्योंकि यहां पर्यटकों को कैब मिलना मुश्किल हो जाता है। जन्माष्टमी जैसे खास मौके पर सुबह-सुबह निकल जाएं ‘गोकुल’, ऐसी जगह करा देगी गोपाला के पास होने का एहसास
कुमारकोम – Kumarakom
केरल का कुमारकोम भी लग्जरी के हिसाब से कुछ कम नहीं है। ये अपने खूबसूरत बैकवाटर के लिए काफी लोकप्रिय है, बल्कि ये जगह इतनी खुबसूरत है कि लोग केवल बैकवॉटर का मजा लेने के लिए यहां आते हैं। कुमारकोम के ज्यादातर लक्ज़री रिसॉर्ट और होटल शानदार आयुर्वेदिक स्पा उपचार प्रदान करते हैं। होटल में जहां पैसा खर्च हुआ है, वहीं खाने में भी आपका पैसा खास बचेगा नहीं, लेकिन हां आप कुछ बजट के हिसाब से स्ट्रीट फूड ट्राई कर सकते हैं। कुमारकोम में, आप विवांता बाय ताज, द ज़ूरी कुमारकोम केरल रिज़ॉर्ट, सीजीएच अर्थ, कुछ नाम देख सकते हैं। एशिया के कुछ ऐसे हिल स्टेशन जहां घूमने के लिए मरते हैं लोग, भारत की इस पहाड़ी जगह पर तो रहती है 12 महीने भीड़
उदयपुर – Udaipur
शानदार महलों की भूमि उदयपुर भी अपनी शाही चीजों की वजह से कम महंगा नहीं है। यहां का रॉयल अंदाज लोगों को तो दीवाना बनाता ही है, लेकिन घूमने-फिरने, रहने का खर्च इतना होता है कि लोगों की जेब आधी खाली हो जाती है। यहां ऐसे कई महल हैं जिनकी खूबसूरती में आप जरूर रहना चाहेंगे, लेकिन ध्यान रखें ऐसी चीजें आपका बजट हिला सकती हैं। उदयपुर भारत में सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है। ओबेरॉय उदयविलास, ताज पैलेस और ललित लक्ष्मी विलास पैलेस जैसी कई लग्जरी प्रॉपर्टी हैं, जहां आप लग्जरी वेकेशन मना सकते हैं। भारत के इन शहरों की हजार साल से भी ऊपर हो चुकी है आयु, लेकिन आज भी खूबसूरती में नहीं लगा है कोई दाग
दक्षिण गोवा – South Goa
अब महंगी जगहों पर घूमने की बात हो रही है तो हम गोवा को कैसे भूल सकते हैं। ऐसी जगह पर 4 दिन भी घूमने में व्यक्ति के 20 से 30 हजार खर्च हो ही जाते हैं। लेकिन फिर भी अन्य जगहों के मुकाबले आप गोवा में बजट फ्रेंडली घूम सकते हैं। लेकिन गोवा में भी लग्जरी जगहों पर रहने का शौक रखने वालों के लिए काफी कुछ है। दक्षिण गोवा में कई लक्ज़री रिसॉर्ट हैं, जहां हनीमून कपल्स काफी ज्यादा ठहरते हैं। शांत वातावरण और कम भीड़-भाड़ वाले समुद्र तटों की वजह से, जो लोग एक ऐसी छुट्टी की तलाश में हैं, जहां केवल शांति हो, तो दक्षिण गोवा रिसॉर्ट्स काफी बेस्ट हैं। ज़ूरी व्हाइट सैंड्स (रिज़ॉर्ट और कैसीनो), लीला गोवा और रमाडा कारवेला बीच रिज़ॉर्ट कुछ बेहतरीन विकल्प हैं, जहां आप रुक सकते हैं। केवल ताजमहल ही नहीं, भारत की इन 6 मशहूर इमारतों को भी बनवाया गया था महिलाओं की याद में
कश्मीर – Kashmir
कश्मीर भारत में सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है। वैसे ‘धरती का स्वर्ग’ कहे जाने वाली इस जगह पर भला कौन नहीं घूमना चाहेगा। लेकिन कश्मीर भी उतना ही महंगा है जितनी और जगह। यहां भी कई बेहतरीन और लग्जरी रिजॉर्ट हैं, जो कमरे से एकदम स्वर्ग में रहने वाली वाइब देते हैं। यहां कई एक्टिविटीज भी करवाए जाती हैं, जो आपके खर्चे को और बढ़ा सकती हैं। गर्मियों में घूमने के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है। खैबर हिमालयन रिज़ॉर्ट एंड स्पा, द ललित ग्रैंड पैलेस श्रीनगर, विवांता दल व्यू और श्रीनगर में द ऑर्चर्ड रिट्रीट एंड स्पा कश्मीर में ऐसी कई लग्जरी प्रॉपर्टी हैं, जहां आप ठहर सकते हैं।