ये हैं साउथ के 15 सबसे अमीर अभिनेता, इनमें से कुछ की संपत्ति बॉलीवुड दिग्गजों से भी ज्यादा है

भारतीय सिनेमा प्रेमियों ने अपने प्रिय अभिनेताओं को इतना स्नेह दिया कि आज वे इसी स्नेह की वजह से सम्मानित भी हैं और अमीर भी. हिंदी सिनेमा की बात करें तो यहां एक से एक ऐसे अभिनेता भरे पड़े हैं जिनके पास अथाह संपत्ति है. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है. जितना इनके प्रशंसक इन्हें चाहते हैं उतनी ही बड़ी पेमेंट इन्हें हर फिल्म के लिए मिलती है. आपमें से बहुत से लोग हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर अभिनेताओं के बारे में जानते होंगे लेकिन हम आज बात करेंगे साउथ यानी दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे अमीर अभिनेताओं की. 

इस इंडस्ट्री में भी ऐसे ऐसे अभिनेता हैं जिनकी संपत्ति का आंकड़ा कहीं से भी हिंदी सिनेमा के अभिनेताओं से कम नहीं है. तो चलिए जानते हैं कइस साउथ एक्टर के पास कितनी संपत्ति है :

1. नागार्जुन 

Nagarajuna Indian Express

नागार्जुन उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने हिंदी की भी कुछ फिल्में कर अपने अभिनय का जादू दिखाया है. इसके अलावा उनकी साउथ की फिल्मों के हिंदी डब वर्जन को भी हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने खूब पसंद किया. बीते 35 सालों से हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं की 100 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके नागार्जुन को साउथ का सबसे अमीर अभिनेता माना जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक महानायक अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 2800 करोड़ है तो वहीं नागार्जुन करीब 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. 

2. चिरंजीवी 

ChiranjiviTwitter

नागार्जुन की तरह चिरंजीवी ने भी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. उन्हें साउथ फिल्मों का मेगास्टार कहा जाता है. चिरंजीवी को साउथ के लोग रजनीकांत और कमल हासन के जितना ही स्नेह और सम्मान देते हैं. अपनी 150वीं फ़िल्म के लिए 27 करोड़ रुपये की चार्ज करने वाले चिरंजीवी की कुल संपत्ति करीब 1500 करोड़ है. 150 करोड़ से लेकर 100 करोड़ तक की कीमत वाले बंगलों के मालिक चिरंजीवी के पास लगभग 10 लग्जरी गाड़ियां हैं. 

3. रजनीकांत 

RajinikanthTNM

माना जाता है कि दक्षिण भारत सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपये तक होगी. इसके अलावा वह वह हर साल लाखों रुपये दान में देते हैं. भले ही दुनिया राजनीकांत को एक दक्षिण अभिनेता के रूप में जानती है लेकिन वह जन्म से एक मराठी हैं. महाराष्ट्रीयन मराठा हेन्द्रे पाटील मराठा समाज के परिवार में जन्मे रजनीकांत का पुरा नाम शिवाजीराव गायकवाड है. 

4. जूनियर एन टी आर 

Jr NTR TOI

जूनियर नंदमुरारी तारका रामा राव साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना है लेकिन लोग उन्हें एन. टी. आर जूनियर के नाम से जानते हैं. साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े घराने से ताल्लुक रखने वाले इस अभिनेता के दादा और पिता भी साउथ के बड़े स्टार माने जाते थे. इनके दादा एनटीआर राम राव आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. करीब 2700 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक जूनियर एनटीआर दक्षिण सिनेमा के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं.

5. कमल हासन 

Kamal Haasan on the sets of Bigg BossTwitter

कमल हासन उन अभिनेताओं में से हैं जो किसी भी परिचय के मोहताज नहीं होते. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ के अलावा हिंदी की कई सुपरहिट फिल्में कर चुके कमल हासन की कुल संपत्ति 700 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वह कमल हासन ही थे जो पहले ऐसे भारतीय अभिनेता बने थे जिन्होंने साल 1994 में फीस के रूप में एक करोड़ रुपये लिए थे. 

6. राम चरण 

Ram Charan Instagram/RamCharan

अपने पिता चिरंजीवी के नक्शे कदम पर चलते हुए राम चरण भी फिल्मों में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने ने भी हिंदी सिनेमा में अपना भाग्य आजमाने की कोशिश की लेकिन वह हिंदी से ज्यादा साउथ सिनेमा में ही कामयाब रहे. उन्हें साउथ सिनेमा का यूथ आइकन माना जाता है. मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे और सुपरस्टार पवन कल्याण के भतीजे राम चरण की कुल संपत्ति करीब 2800 करोड़ रुपये बताई जाती है.

7. विजय 

Joseph VijayJoseph Vijay/Twitter

साउथ सिनेमा में अपने प्रशंसकों के बीच थलापति के नाम से प्रचलित अभिनेता विजय को दक्षिण फिल्म उद्योग का सबसे बड़ा एक्शन कलाकार माना जाता है. विजय उन अभिनेताओं में से हैं जिनके पास अपना खुद का ऐसा फैन बेस होता है जो अपने प्रिय अभिनेता के लिए मरने मारने पर उतारू हो जाता है. थूपपाकी और थेरी जैसी कई सुपरहिट फिल्में करने वाले थलापति विजय की कुल संपत्ति 410 करोड़ रूपये है.

8. नंदामुरी बालकृष्ण

NandamuriOutlook

नंदामुरी बालकृष्ण का कद साउथ सिनेमा में कहीं से भी चिरंजीवी या नागार्जुन से कम नहीं है. उन्हें भी इस इंडस्ट्री का मेगास्टार माना जाता है. तमिल, तेलुगु और कन्नड़ जैसी भाषाओं की 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके बालकृष्ण फ़िलहाल लगभग 800 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

9. अल्लु अर्जुन 

Allu Arjun TOI

हिंदी पट्टी के जिन लोगों ने कुछ सालों पहले ही साउथ की फिल्में देखना शुरू किया है उन्हें भी अल्लू अर्जुन की फिल्मों  का इस तरह से बेसब्री से इंतजार रहता है जैसे हिंदी के किसी सुपरस्टार की फिल्म का. यही वजह है कि वह आज के समय में साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं. माना जाता है कि अल्लू अर्जुन लगभग 350 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

10. प्रभास 

Prabhas Instagram/Prabhas

उप्पलपति वेंकटेश सूर्यनारायण प्रभास राजु लोगों के बीच प्रभास नाम से जाने जाते हैं. फिल्म बाहुबली में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रभास हर तरह की फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम बन चुके हैं. उन्होंने 2019 में एक्शन फ़िल्म ‘साहो’ के द्वारा बॉलीवुड में डेब्यू किया. प्रभास की कुल संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपये है.

11. महेश बाबू 

Mahesh babuInstagram/Maheshbabu

महेश बाबू को साउथ सिनेमा का सबसे हैंडसम अभिनेता माना जाता है. अपने एक्शन और लुक की वजह से ही वह साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं. अपनी एक फ़िल्म के लिए 22 से 25 करोड़ रुपये की फ़ीस लेने वाले महेश बाबू लगभग 350 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

12. अजीत कुमार 

Woman Who Blamed Ajith For Losing Job And Attempted Suicide In Front Of His House Gets ArrestedInstagram

एक तरफ जहां देश के करोड़ों लोग अपने सफेद दाढ़ी और बाल को काला करने के लिए हेयर डाई का प्रयोग करते हैं वहीं अजीत कुमार ने इस सफेद दाढ़ी और बालों को फैशन में ला दिया है. वह अपनी इसी लुक के लिए जाने जाते हैं. बिना किसी गॉडफादर के अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम बनाने वाले अजीत की कुल संपत्ति लगभग 250 करोड़ रुपये है.

13. सूर्या 

surya-Twitter

हाल ही में जी भीम फिल्म की लोकप्रियता से चर्चा में आने वाले सूर्या अपने इस फिल्म से पहले भी साउथ सिनेमा का एक चर्चित नाम रहे हैं. सूर्या द्वारा अभिनीत सिंघम जैसी फिल्मों को बॉलीवुड तक ने कॉपी किया है. सूर्या की कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपये है.

14. पवन कल्याण 

Pawan KalyanTwitter

टॉलीवुड के सुपरस्टार पवन कल्याण चिरंजीवी के भाई हैं. उन्होंने थोली प्रेमा, गोपाल गोपाला जैसे सुपरहिट फिल्मों से खूब नाम कमाया. उनकी कुल संपत्ति करीब 285 करोड़ है. 

15. धनुष 

Dhanush AFP

धनुष साउथ फिल्मों के साथ साथ हिंदी फिल्मों में भी अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं. सुपरस्टार राजनीकांत के दामाद धनुष के बारे में कहा जाता है कि वह मात्र 10वीं पास हैं इसके बावजूद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई और आज ऐश ओ आराम की ज़िंदगी जी रहे हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में पहले रांझणा और अब अतरंगी रे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को खूब प्रभावित किया. माना जाता है कि धनुष की कुल संपत्ति लगभग 145 करोड़ रुपये है. फोर्ब्स के अनुसार वर्ष 2019 में धनुष ने 31.75 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद वह एक साल में सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 सलिब्रेटियों की सूची में शामिल हुए थे.