पालतू जानवर पालने का शौक बहुत से लोगों को होता है. इस शौक के लिए लोग बहुत पैसे खर्च करते हैं. लेकिन क्या किसी पालतू जानवर के लिए लोग करोड़ों रुपये खर्च कर सकते हैं? सभी तो नहीं लेकिन कुछ लोग हैं जो इतने महंगे पालतू जानवर खरीदते हैं, तभी तो इन जानवरों की इतनी कीमत है.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे पालतू जानवर और कीड़े के बारे में जिनके दाम इतने ज्यादा हैं कि इतने में आप लग्जरी कारों या फिर आलीशान बंगलों की लाइन लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे जानवरों के बारे में और साथ में ये भी जानते हैं आखिर ये इतने महंगे क्यों हैं?
1. स्टैग बीटल
Pet Animals
स्टैग बीटल लुकानिडे परिवार का सदस्य है, जो इसकी 1,200 कीट प्रजातियों में से एक है. 5 सेमी (2 इंच) का ये कीड़ा अपनी अलग और अजीब प्रजातियों के कारण सबसे महंगे जानवरों में से एक माना जाता है. इसकी मुख्य पहचान इसके काले सिर से निकलने वाले सींगों से की जा सकती है. इसका औसत आकार 2 से 4.8 इंच के बीच होता है. कुछ साल पहले एक जापानी ब्रीडर ने अपना स्टाइग बीटल $89,000 (लगभग 65 लाख रुपये) में बेचा था. अब इसके लिए लोग करोड़ रुपये भी देने को तैयार हैं.
2. ग्रीन मंकी
Twitter
ग्रीन मंकी का नाम सुनकर अधिकांश लोगों को लगता है कि शायद ये कोई बंदर है जबकि ग्रीन मंकी किसी बंदर का नहीं बल्कि एक घोड़े का नाम है. इस घोड़े की दौड़ इतनी कमाल की है कि इसने कीमत और खूबसूरती के मानले में दुनिया के सभी महंगे जानवरों को पीछे छोड़ दिया. यह अमेरिकी जानवर एक दौड़ का घोड़ा है जो कि वानिकी के रूप में जाना जाता है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 16,000,000 डॉलर यानी 1,19,15,61,600 रुपये लगाई गई है. यह घोड़ा जब पहली बार दौड़ा था तब इसने मात्र 9.8 सेकंड के हिसाब से आठ मील तक की दौड़ लगाई थी. लेकिन अफसोस की बात ये रही कि एक दुर्घटना में चोटिल होने के बाद ये घोड़ा फिर कभी दौड़ नहीं पाया.
3. तिब्बती मैस्टिफ
File Photo
बात जब पालतू जानवरों की हो तो भला कुत्ते का नाम कैसे ना लिया जाए. महंगे पालतू जानवरों की लिस्ट में शामिल ये तिब्बती कुत्ता दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता माना जाता है. इसे देखने पर आपको लगेगा कि आप किसी कुत्ते को नहीं बल्कि एक खूंखार शेर को देख रहे हैं. 582,000 डॉलर यानी 7,81,495 रुपयों की कीमत वाला ये कुत्ता भूरे, काले, सफेद और लाल रंगों में पाया जाता है.
4. मिस मिस्सी
Pinterest
मिस मिस्सी एक गाय का नाम है, जो होल्स्टीन नस्ल की है. 1,200,000 डॉलर यानी 8,93,67,120 रुपये कीमत वाली इस गाय की सबसे खास बात यह है कि ये किसी भी सामान्य गाय की तुलना में 50% ज्यादा दूध देती है. इसलिए ये गाय दुनिया की सबसे महंगी गाय है.
5. डी ब्राज़्ज़ा का बंदर
Safari West
एक फ्रांसीसी यात्री के नाम पर इस बंदर का नाम रखा गया है. खास बात ये है कि ये बंदरों की प्रजाति का बहुत पुराना रूप है. इस जानवर की कोई अलग प्रजातियां नहीं हैं. इसके अलावा ये बंदर छिपने में माहिर है. यही वजह है कि इसके खोजना बहुत मुश्किल है. इसकी खासियतों के कारण ही इसकी कीमत करीब 10,000 डॉलर यानी 7,44,726 रुपये है.