कार एक्सेसरीज की बात आती है तो जहन में हजारों रुपयों का खर्चा कौंध जाता है. वहीं कुछ कार एक्सेसरीज महंगी होने के बावजूद काम की नहीं होती हैं. लेकिन कुछ एक्सेसरीज ऐसी भी होती हैं जो बेहद काम की होती हैं और सस्ती भी होती हैं. लेकिन ऐसी एक्सेसरीज कहां मिलेंगी और इनका क्या यूज है इसकी जानकारी कम होती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं पांच बेहद खास एक्सेसरीज जो 100 रुपये के अंदर आएंगी और होंगी भी बेहद काम की…
जैल पैड एक बड़े की काम की एक्सेसरी है. गाड़ी में बार बार मोबाइल गिरने या कहां रखें इस समस्या से सभी रूबरू होते हैं. इसी के लिए यूनिक प्रोडक्ट है जैल पैड. इस पैड को आप आसानी से कार के डैशबोर्ड पर रख सकते हैं. इस पर अपना मोबाइल या चाबियां रखने के बाद ये उस पर से फिसलेंगे नहीं. ऐसे में आपको मोबाइल के कार में गिरने की समस्या से निजात मिलेगी. जैल पैड की कीमत 99 रुपये से शुरू हो जाती है और ये 1 हजार रुपये तक भी उपलब्ध है. इसे आसानी से अमेजन या फ्लिपकार्ट से आप ऑर्डर कर सकते हैं.
टायर प्रैशर इंडिकेटर कैप्स एक बेहद काम की एक्सेसरी है. ये चार कैप्स होती हैं जिन्हें आप अपनी कार के टायरों के वॉल्व पर लगा सकते हैं. इनमें तीन रंगों में इंडिकेटर होते हैं हरा, नीला और लाल. आपकी गाड़ी के टायर प्रैशर के हिसाब से ये वॉल्व कलर दिखाते हैं. ऐसे में आपको ये आसानी से पता चल जाता है कि आपकी कार के टायरों में हवा का प्रैशर सही है या गलत. ये एक जरूरी एक्सेसरी है जो आपको किसी प्रॉब्लम में भी फंसने से बचाएगी. टायर प्रैशर वॉल्व कैप्स 99 रुपये से शुरू होती हैं और ये 1500 रुपये तक आती हैं. इन्हें आप ऑनलाइन अमेजन या फिल्पकार्ट से खरीद सकते हैं.
कार ग्लास वाइपर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हर कोई खरीदना चाहेगा. ये एक मल्टीपर्पज एक्सेसरी है जिसे आप कार के साथ ही घर के शीशे साफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एक छोटे वाइपर के साथ ही पानी की बोतल अटैच होती है. इसमें एक स्प्रे भी होता है. इसकी मदद से आप ग्लास पर स्पे कर उसे आसानी से वाइप कर सकते हैं. ये ऑनलाइन 49 रुपये से उपलब्ध है और 250 रुपये तक भी आता है. इसे भी अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लिंक ईट और मिल्क बास्केट से ऑर्डर कर सकते हैं.
विंडशील्ड वाइजर क्लिप एक छोटी लेकिन कमाल की चीज है. इसे विंडस्क्रीन वाइजर पर आसानी से अटैच किया जा सकता है और इसमें आप अपने जरूरी कागजात और यहां तक की चश्मा तक होल्ड करवा सकते हैं. इस काम की चीज की कीमत महज 99 रुपये है और ये ऑनलाइन फ्लिपकार्ट व अमेजन के साथ ही किसी भी एक्सेसरी शॉप से आसानी से खरीदा जा सकता है.