दरअसल, बीते गुरुवार को केंद्रीय पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने इस बात की जानकारी दी थी कि जून 2020 से किसी को एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है। हालांकि, उनकी तरफ से जानकारी जरूर दी गई कि उज्जवला योजना के तहत लाभ लेने वाले ग्राहकों को 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।
अगर आप गैस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप उज्जवला गैस योजना के लाभार्थी होने चाहिए। अगर आप हैं, तो आपको अपनी गैस एजेंसी में जाना है।
गैस एजेंसी में जाकर आपको अपने कुछ दस्तावेज जमा कराने होते हैं। जैसे- अपनी गैस की पासबुक लेकर जाएं और इसके अलावा आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भी यहां देनी है।
इसके बाद गैस एजेंसी आपके दस्तावेजों को वेरिफाई करके सीधे आपके बैंक खाते में सब्सिडी देती है। लेकिन मौजूदा समय में इसका लाभ सिर्फ उज्जवला योजना से जुड़े लोगों को मिल रहा है।