‘आदिपुरुष’ -‘थैंक गॉड’ सहित कानूनी विवादों में उलझी आने वाली ये फिल्में
बॉलीवुड की बहुत सी फिल्में इस साल बॉयकॉट ट्रेंड और कैंसिल कल्चर का शिकार हुई हैं. आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, वरुण धवन और अनिल कपूर की फिल्म ‘जुग-जुग जियो’, रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शमशेरा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसी कई अन्य फिल्मों को दर्शकों के क्रोध का सामना करना पड़ा. हालांकि अभी कुछ ऐसी फिल्में हैं जो रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में उलझ गई हैं. चलिए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जिन पर रिलीज से पहले कानूनी मामले दर्ज किए गए हैं.
आदिपुरुष प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), कृति सैनन (Kriti Sanon) की मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) टीजर आउट होने के बाद से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को ओम राउत (Om Raut) ने डायरेक्ट की है. फिल्म को लगातार अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. नेटिजंस फिल्म के सीजीआई और विजुअल इफेक्ट्स के साथ-साथ इनके किरदारों के लुक की आलोचना कर रहे हैं.
लेटेस्ट मीडिया ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्व ब्राह्मण महासभा ने ओम राउत को नोटिस भेजकर कहा है कि ‘सात दिनों में फिल्म से विवादित सीन हटा दें वरना कानूनी कार्रवाई का सामना करें’. उन्होंने दावा किया है कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है. इसके साथ ही देश के कई हिंदू संगठन व साधु-संतों ने इस फिल्म पर बैन लगाए जाने की मांग उठाई है. बता दें कि यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
थैंक गॉड
अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) भी रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंस गई है. ‘थैंक गॉड’ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से दिखाया गया है. ‘श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट’ नाम की संस्था ने कहा कि इससे भगवान चित्रगुप्त की पूजा करने वाले दुनिया भर के करोड़ों कायस्थ लोगों की भावना आहत हुई. फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलना चाहिए था. बता दें कि फिल्म ‘थैंक गॉड’ 24 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है. हालांकि इसके ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसका बायकॉट शुरू हो गया था.
राम सेतु
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) भी रिलीज से पहले कानूनी विवादों में घिरती हुई है. फिल्म का टीजर जारी होने के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तथ्यों को ‘विकृत’ करने के लिए टीम को कानूनी नोटिस भेजा था. उन्होंने मेकर्स पर आरोप लगाया है कि फिल्म की टीम ने मुद्दों को गलत तरीके से पेश किया है.यह 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.