बच्चों की परवरिश करने में पैरेंट्स के सामने हर दिन कोई नई परेशानी या चुनौती होती है। कई बार तो उन्हें खुद पता नहीं होता है कि उन्हें किस तरह से किसी प्रॉब्लम को हैंडल करना चाहिए। अगर आप भी पैरेंट हैं तो आपको भी अपनी इस जिम्मेदारी में कुछ कॉमन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ रहा होगा।
बच्चों की परवरिश को लेकर माता-पिता के सामने कई समस्याएं आती हैं और इनमें सबसे कॉमन है बच्चे का गुस्सा शांत करना या रोते हुए बच्चे को चुप या शांत करवाना है। पैरेंटिंग जितनी खुशी देती है, उतना ही यह थका भी देती है। हर बच्चा अलग होता है और उसकी जरूरतें और सोचने-समझने का तरीका भी अलग होता है इसलिए पैरेंटिंग का कोई एक रूल या पैटर्न काम नहीं आ पाता है।
ऐसी कुछ कॉमन प्रॉब्लम्स होती हैं जो पैरेंटिंग के दौरान अक्सर पैरेंट्स को परेशान कर देती हैं। यहां हम आपको पैरेंट्स के सामने आने वाली कुछ कॉमन प्रॉब्लम्स के बारे में बता रहे हैं।
फैमिली और करियर
अक्सर पैरेंट्स खुद को घर और ऑफिस की जिम्मेदारियों के बीच पिसा हुआ पाते हैं। हम एक चीज पर ध्यान देते हैं तो दूसरी चीज बिखर जाती है। आज के पैरेंट्स को इस तरह की फीलिंग का सामना बहुत ज्यादा करना पड़ रहा है क्योंकि अब ज्यादातर दोनों ही पैरेंट्स वर्किंग होते हैं और इस चक्कर में बच्चे को मां और बाप दोनों के साथ समय बिताने का इंतजार करना पड़ता है।
ना कहने का डर
हम सभी चाहते हैं कि हमारा बच्चा हमारी तरह बने लेकिन हमें यह भी सीखना है कि हमें उन्हें हर बात पर ‘हां’ नहीं कहना है। येस पैरेंटिंग नुकसानदायक भी हो सकती है। आपको बच्चे को कभी-कभी ना कहना भी सीखना है और पैरेंट्स को यही समझ नहीं आ पाता कि वो बच्चे को नो कैसे कह सकते हैं।
फोटो साभार : TOI
दोष देने का कल्चर
पैरेंट्स के ऊपर अपने बच्चे को सही परवरिश देने का बहुत प्रेशर है। सुबह जल्दी उठाना, टॉयलेट ट्रेनिंग देना, स्मार्ट किड बनाना, एक्टिव रहना, हेल्दी खाना देना। इतनी सारी चीजों में जब कुछ छूट जाता है तो पैरेंट्स के मन में गिल्टी पैदा होती है और वो खुद को परफेक्ट ना होने का दोष देने लगते हैं।
फोटो साभार : TOI
क्वालिटी एजुकेशन
बच्चे की पढ़ाई के खर्चे को लेकर पैरेंट्स के ऊपर बहुत दबाव होता है। आजकल शिक्षा के क्षेत्र में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है इसलिए पैरेंट्स के ऊपर भी प्रेशर है कि वो अपने बच्चे की पढ़ाई पर खर्चा कर सकें और उसे अच्छी शिक्षा दिलवा सकें।
फोटो साभार : TOI