वर्ष 2022 में भारतीय शेयर मार्केट (Stock Market) में काफी गिरावट आई है और अभी भी अस्थिरता का दौर जारी है. बाजार में गिरावट के कई कारण हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध, बढ़ती महंगाई (Inflation) और भारतीय बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली ने शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा दिए हैं. हालांकि, स्टॉक मार्केट में कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जिन पर इस गिरावट का असर नहीं हुआ है. आपको जानकार हैरानी होगी की इनमें से कुछ शेयर तो वर्ष 2022 में 3,000 फीसदी तक रिटर्न दे चुके हैं.
कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation Ltd.) : कंपनी लेबल, स्टेशनरी, पत्रिकाओं, और कार्टन प्रिटिंग का काम करती है. यह अपनी सहायक कंपनियों के साथ इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल हीट ट्रेसिंग आदि कार्य भी करती है. कैसर कॉर्पोरेशन का शेयर पिछले एक साल से मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है. 31 दिसंबर 2021 को इसके एक शेयर की कीमत 2.79 रुपए थी, जो आज बढ़कर 103.25 रुपये हो गई है. वर्ष 2022 में इस शेयर ने 3436 फीसदी रिटर्न दिया है. शुक्रवार 8 जुलाई को भी इस शेयर में 4.98 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
गैलोप एंटरप्राइजेज (Gallop Enterprises) : साल 2022 में अब तक गैलोप एंटरप्राइजेज शेयर 1539 फीसदी बढ़ चुका है. 31 दिसंबर को इस शेयर की कीमत 4.56 रुपए थी जो अब बढ़कर 78.35 रुपए पर पहुंच गया है. एक साल में इस मल्टीबैगर शेयर ने 1788 फीसदी रिटर्न दिया है. शुक्रवार, 8 जुलाई को भी गैलोप एंटरप्राइजेज शेयर 4.96 फीसदी की तेजी के साथ 78.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग (Sel Manufacturing) : एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड एक भारतीय वर्टीकल इंटीग्रेटेड मल्टी-प्रोडक्ट टेक्सटाइल कंपनी है. कंपनी यार्न, फैब्रिक, रेडीमेड गारमेंट्स और तौलिया बनाने, प्रोसेसिंग और उनका कारोबार करती है. इस साल जनवरी में एसईएल मैन्युफैक्चरिंग (Sel Manufacturing Share Price) के एक शेयर की कीमत 49 रुपये थी. जोकि अब बढ़कर 965 रुपये हो गई है. इस तरह वर्ष 2022 में एसईएल मैन्युफैक्चरिंग के स्टॉक ने निवेशकों को 2000% रिटर्न दिया है. निवेशकों के एक लाख रुपये को इस शेयर ने महज 6 महीने में 19.69 लाख रुपये बना दिए हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)