Meeting organized under Pre-conception and Pre-natal Diagnostic Techniques Act

स्लॉट बुकिंग तो करवा रहे है लेकिन वैक्सीन लगाने नहीं आ रहे युवा : मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल

कोरोना वैक्सीन तो सभी लगाना चाहते है लेकिन वैक्सीन ले लिए स्लॉट बुक करवाना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है | ज़्यादा तर लोगों की बुकिंग नहीं हो रही है|  अधिकतर वैक्सीन लगाने के  केंद्र करीबन कुछ ही सैकंड्स में बुक दिखाई पड़ते हैं |   जिसके चलते 18 से 44 वर्ष के युवाओं में काफी निराशा देखी जा रही है | इस व्यवस्था को लेकर कई  जिलों में विरोध हो रहा है लेकिन इस व्यवस्था को अभी तक सुधारा नहीं जा सका है जिसके चलते कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल से जब इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने  बताया कि अभी केवल 70 प्रतिशत युवाओं को ही वैक्सीन लग पा रही है | 

                        

  मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक केवल 6800 नागरिकों को ही वैक्सीन लगाई गई है और करीबन 3000 नागरिकों के लिए वैक्सीन का स्टॉक उनके पास मौजूद है | उन्होंने बताया कि उन्हें जो लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने दिया था वह 70 प्रतिशत के करीब वह हासिल कर चुके है | उन्होंने बताया 30 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन इस लिए नहीं लग रहा है क्योकि वह स्लॉट बुकिंग तो करवा रहे है लेकिन बुकिंग करने के बाद वह वैक्सीन लगाने के केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे है | यह बुकिंग करवाने वाले नागरिक दूर दराज़ के क्षेत्रों के होते हैं |