Kamalnath On PFI Ban: एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएफआई पर बैन लगाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल किया है कि अगर पीएफआई इतने दिनों से आतंकी संगठनों से जुड़ी थी तो आप क्या कर रहे थे।
भोपाल: पीएफआई (PFI Ban News) पर केंद्र सरकार ने पांच सालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद राजनीति तेज हो गई है। एमपी में भी पीएफआई से जुड़े 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पीएफआई पर एक्शन को लेकर एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने हमला किया है। साथ ही उन्होंने केंद्र से सवाल भी पूछे हैं। उन्होंने पूछा है कि अगर ये लोग आतंकी संगठनों से जुड़े थे तो आप इतने सालों से क्या कर रहे थे। वहीं, एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इनकी भूमिका कई जगहों पर संदिग्ध थी।
कमलनाथ ने कहा है कि जनता को सुरक्षा चाहिए। अगर इतने दिन से ये हो रहा था तो आप क्या कर रहे थे? ये साल भर में तो पैदा नहीं हुई। क्या सबूत अभी मिले हैं? अगर ये आतंकवादी संस्थाओं से पहले जुड़ी थी तो आप इतने सालों से क्या कर रहे थे।
इसके साथ ही राजस्थान संकट पर कमलनाथ ने कहा कि मेरी अशोक गहलोत से बात हुई है। वहां पर्यवेक्षक गए थे, बैठक बुलाई गई थी। तीन-चार लोगों ने अनुशासनहीनता की जिन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है। पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद कमलनाथ को भी सोनिया गांधी ने दिल्ली बुलाया था। कमलनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की रेस से खुद को अलग बताया है।
गौरतलब है कि एमपी में पीएफआई पर जांच एंजेंसियां लगातार प्रहार कर रही हैं। आठ दिनों के अंदर आज एमपी में के उज्जैन में तीन बार छापेमारी हुई है। अभी तक कुल 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उनसे मिले इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एमपी में भी पीएफआई के लोगों की गतिविधियां संदिग्ध थीं।