Thief came to steal ATM in Solan, forced to leave gas cutter and run away

सोलन में एटीएम चोरी करने आया चोर, गैस कटर छोड़ भागने पर हो गया मजबूर

सोलन के राजगढ़ रोड़ पर , महाराष्ट्रा बैंक के एटीएम को, चोरी करने का प्रयास किया गया।    चोर पूरी तैयारी से  चोरी करने के लिए ,एटीएम में घुसा था। उसके पास एटीएम काटने के लिए, गैस कटर था ,और ज़रूरी सामान था।   लेकिन शायद  एटीएम  में , चोरी करने घुसे, चोर को , यह  पता  नहीं था कि, उस पर  इ सर्विलांस   से, नज़र रखी जा रही है।  जैसे ही उसने एटीएम को काटने के लिए, माचिस जलाई। उस से ,  सर्विलांस    में बैठे व्यक्ति ने ,बात करने का प्रयास किया।  लेकिन चोर ने ,उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया ,तो ई सर्विलांस  में बैठे कर्मचारी ने, बैंक के  हूटर को   ऑन कर दिया।  बस फिर क्या था ,चोर वहां से भागने को मजबूर हो गया।  

अधिक जानकारी देते हुए, महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर ,आशीष कुमार ने बताया कि, रात को दो बजे एक व्यक्ति ,शॉल से अपने को पूरा ढक कर, मुंह पर मास्क लगा कर,  एटीएम में घुसा और, काफी देर तक एटीएम में ,आता जाता रहा।  इ सर्विलांस  की टीम को ,उस पर शक हो चुका था। जैसे ही उसने एटीएम को काटने के, लिए माचिस जलाई , एटीएम का हूटर बज चुका था। हूटर बजते ही ,चोर हड़बड़ा गया ,और वहां से भाग गया।  भागते समय उसने, हूटर को तोड़ कर, बाहर ही फेंक  दिया। एटीएम को काटने वाला ,गैस कटर और अन्य औजार भी, वह एटीएम में छोड़ गया। जिसकी सूचना , उनके द्वारा ,पुलिस को दी गई ,जिस पर पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि , एटीएम के कैमरे में , एक ही व्यक्ति इस , घटना को अंजाम देता दिखाई पड़ रहा है।  

गौर तलब है कि, इस बैंक में, यह चोरी की घटना इसलिए टल  गई, क्योंकि यहाँ सोलन का पहला ,ई सर्विलांस एटीएम स्थापित किया गया था। अगर यह नहीं होता तो, चोर इस घटना को बड़ी आसानी से ,अंजाम दे सकता था। लेकिन नवीनतम तकनीक के, कारण इस चोरी को टाला जा सका।  इस तरह के एटीएम अन्य बैंक में भी स्थापित होने चाहिए, ताकि इस तरह की, अप्रिय घटनाओं को टाला जा सके