सोलन के शक्ति नगर में देर रात एक चोर घुस गया। लेकिन जागरूकता की वजह से चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया और उसे खाली हाथ वहां से भागना पड़ा। बताया जा रहा है कि यह चोर अपने साथ चाक़ू और रस्सी,और कैंची ले कर घर में घुसा था जो एक बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकता था। फिलहाल यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है और इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से साक्ष एकत्र कर लिए है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
रोष प्रकट करते हुए अनिल कुमार भनोट ने बताया कि देर रात को जब वह सोने जा रहे थे तो उनके घर के सदस्य की नज़र सीसीटीवी पर पड़ी जिसमें एक व्यक्ति उनके घर के बाहर टहलता हुआ नज़र आया। वह घरों के अंदर ताका झांकी कर रहा था। जब वह बाहर निकले तो वह घर के पीछे गली में जा छुपा। जब उसे आवाज़ लगाई तो वह बाहर नहीं निकला तो सभी ने शोर मचाना आरम्भ कर दिया। चोर चोर की आवाज़ सुन कर सभी लोग जाग गए और तब गली में छुपे चोर ने वहां से निकला और दीवार फांद कर खेतों में से होता हुआ जंगल की ओर भाग गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि जो भी व्यक्ति रात को निकलते है उनकी पुलिस को जांच करनी चाहिए और उनका आधार कार्ड देखना चाहिए। अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उस पर उचित कार्रवाही करनी चाहिए।