चोरी करने के आपने कई मामले सुने होंगे, लेकिन बहुत कम ही सुना होगा कि कोई चोर चोरी करने के बाद पीड़ित से माफ़ी मांगे और अपनी मजबूरी बताए. सोशल मीडिया पर इसका एक ताजा उदाहरण चर्चा में है, जिसमें एक चोर किसी व्यक्ति का लैपटॉप चोरी करने के बाद एक मेल करता है, जो एक तरह से उसका माफीनाफा है. चोर के लिखने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वायरल है.
चोर ने Laptop चोरी करने के बाद मालिक को भेजा मेल
Representative Image
वायरल हो रहे ईमेल के स्क्रीनशॉट में चोर ने लैपटॉप वाले व्यक्ति को अपनी मजबूरी बताते हुए एक जरूरी फाइल भी अटैच किया है. चोर ने मेल के सब्जेक्ट में लिखा, ‘लैपटॉप के लिए सॉरी’. आगे वो अपनी मेल में लिखता है, ‘भाई कैसे हो, मुझे पता है मैंने कल आपका लैपटॉप चुरा लिया था. मुझे पैसे की जरूरत थी. जिसके लिए मैं संघर्ष कर रहा था. मैंने देखा आप एक रिसर्च प्रपोजल में बिजी थे. मैंने उसकी फाइल अटैच कर दी है. अगर किसी और फाइल की जरूरत हो तो मुझे सोमवार 12 बजे तक बता दीजिएगा, क्योंकि मुझे इसका ग्राहक मिल गया है. एक बार फिर इसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूं.’
वायरल हुआ दिलचस्प स्क्रीनशॉट, जीत रहा है दिल
इस दिलचस्प स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर @Zweli_Thixo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘उन्होंने कल रात मेरा लैपटॉप चुरा लिया और उन्होंने मुझे मेरे ईमेल से मुझे मेल भेजा. अब मेरे मन उसके लिए मिश्रित भावनाएं हैं.’ इस चोर के लिखने के अंदाज से सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित हो रहे हैं.